Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल होना है. देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का रण पूरी तरह से सज चुका है. गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा भी हाई है. बुधवार शाम को 6 बजे से चुनाव प्रचार भी थम गया है. अब जनता जनार्दन निर्णायक भूमिका में आ गई है. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों के नेताओं ने जमकर जनता को साधने के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार किया. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह के सियासी दांव चले. पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में नेताओं की फिसलती हुई जुबान भी देखने को मिल रही है.
Read More: ‘मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी’विदेशी कहने वालों पर भड़की रोहिणी आचार्य
RJD नेता ने मंच से ये क्या बोल दिया ?
एक ऐसा ही मामला बिहार की राजनीति से सामने आया है. जहां पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता की मंच से जुबान फिसल गई. उन्होंने मंच से यह कह दिया कि हमें रोहिणी आचार्य को हराना है. जिस वक्त उन्होंने यह बात बोली उस समय लालू यादव खुद मंच पर मौजूद थे. बता दे कि बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी के प्रचार के लिए ही बुधवार को यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इस सभा के लिए बकायदा लालू प्रसाद यादव को भी बुलाया गया था, जो मंच पर मौजूद थे. इस दौरान ही आरजेडी के MLC सुनील कुमार सिंह मंच पर भाषण दे रहे थे.
सुनील कुमार सिंह की फिसली जुबान
भाषण के दौरान अचनाक सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा,’आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए.’ हालांकि, जुबान फिसलने के कुछ देर बाद ही सुनील कुमार सिंह को इसका अहसास हो गया और उन्होंने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा,’अरे…अरे मतलब उन्हें जिताइए कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद करे.’
Read More: PM Modi ने BJP-NDA उम्मीदवारों को चिट्ठी के जरिए भेजा संदेश,कहा- ‘मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम’