Ritesh Pandey: लोकसभा चुनाव में बहुत की कम समय बाकी है, चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है. राजनीतिक गलियारों में सियासी बयानबाजी जारी है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसके साथ ही कई नेताओं के इस्तीफे का दौर भी जारी है. बसपा से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.
Read More: Nothing 2A जल्द होगा लॉन्च,कम दाम में मिलेगा बेहतरीन फोन
सुबह इस्तीफा,दोपहर को थामा BJP का हाथ
बताते चले कि आज सुबह ही बसपा से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, उसके बाद उन्होंने दोपहर में ही भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की खूब सराहना की. इस दौरान उन्होंने कई एक्सप्रेस वे का नाम लिया, जिससे आम लोगों का जीवन आसान हुआ है.
मायावती के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले रितेश पांडे का पाला बदलना मायावती के लिए बड़ा झटका है. रितेश ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और बीजेपी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. भाजपा का दामन थामने के बाद रितेश पांडे ने कहा “मैं पिछले 15 साल से बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहा था. मैं उनके (मायावती) सोच या कार्यों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं अपने इस्तीफे में इस बारे में विस्तार से लिख चुका हूं.
क्या बोले रितेश पांडे?
मेरे सीट पर जो हो रहा है, वह पिछले पांच साल से चल रहा है.” इसके बाद उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा “जमीन पर जो भी चीजें हो रही हैं, उनकी समीक्षा करने के बाद मैंने यह फैसला लिया है. विधानसभा सीट में दो औद्योगिक क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गोरखपुर एक्सप्रेस वे, स्कूल, अंबेडकर नगर को अयोध्या राम मंदिर से जोड़ने वाला फोर लेन रोड आदि बनाए गए हैं.” रितेश पांडे ने आगे कहा कि राज्य में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, किसान, महिलाएं और दलितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.”
Read More: धनगर समाज के धरना स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकदल Jayant Chaudhary