हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर ) डॉ देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में आई हुई फरियादी महिलाओं की समस्याओं को अध्यक्ष ने सुना तथा उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती,स्वयं सहायता समूह से जोड़ने, पेंशन,आवास योजना से नियमानुसार लाभान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
Read more: दोनों सगे भाइयों का शव पहुंचा गांव, परिजनों, ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
प्रगति के बारे में समीक्षा की
तत्पश्चात अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,स्पॉन्सर योजना,कन्या सुमंगला योजना,रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों,संभव अभियान आदि की प्रगति के बारे में समीक्षा की।
मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं
उन्होंने इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो स्मार्टफोन नहीं चला पाती हैं उन्हें स्मार्टफोन चलाने हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि फीडिंग आदि में समस्या ना हो.. जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पंखा फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है।
वहां पर सीएसआर के तहत इन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ,परिषदीय विद्यालयों की रसोइयों, आशा, एएनएम आदि का नियमानुसार ई-श्रम कार्ड बनाया जाए तथा उन्हें श्रम योगी मान धन योजना / पेंशन योजना आदि से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग प्रोबेशन विभाग दिव्यांग कल्याण आईसीडीएस तथा श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कैंप लगाकर अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ,रसोइयों, एएनएम ,आशा आदि को तथा अन्य पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जाए।
गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाए
अध्यक्ष ने कहा कि बेसिक विद्यालयों का कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा दी जाय। विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी नशा की सामग्री न बेचीं जाय यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
Read more: 5 वर्षीय मासूम बच्चे को पार्क में मौजूद कुत्ते ने काटा…
हमीरपुर में दौरा संपन्न हो रहा
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड प्रवास के क्रम में उनका यह हमीरपुर में दौरा संपन्न हो रहा है। अब तक 70 जिले भ्रमण किये जा चुके हैं। उनके द्वारा किए जा रहे भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य धरातल पर जाकर योजनाओं की स्थिति देखना तथा कमियों को पहचान कर उनमें सुधार हेतु प्रभावी कार्रवाई करना। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सभी विद्यालयों में एंटी लार्वा छिड़काव ,फागिंग आदि के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है, ताकि बच्चों में संक्रामक रोग ना फैले।
विद्यार्थी नशे का सेवन न करें
इसके अलावा बाल श्रम को कड़ाई से रोकने तथा एक युद्ध नशे की विरुद्ध अभियान के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के सबंध में सबंधित को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विद्यार्थी नशे का सेवन न करें इसके लिए भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों का चिन्हांकन कर उनका पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी तथा उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाएगा। बताया कि समाज में व्याप्त पांच कुरीतियों बाल विवाह, बाल श्रम ,बालकों में नशा के सेवन, भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण के उन्मूलन हेतु कार्रवाई की जा रही है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, जिला विद्यालय निरीक्षक ,बीएसए आलोक सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ,जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।