लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM…
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर को दिन-दहाड़े घर में घुसकर लूट का विरोध करने पर 60 साल की बुजुर्ग महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अभी एक आरोपी फरार है। लूट के इरादे से घर में घुसे तीन नकाबकोश बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गए थे।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए थे। इसके साथ ही इस वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था, जिन्होंने 24 घंटे के अंदर ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने घटना का खुलासा कर 2 हत्यारो को किया गिरफ्तार…
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मे बुज़ुर्ग महिला की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासे करते हुए 24 घण्टे मे 2 हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जीतेन्द्र सिंह और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि एक साथी इरशाद अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बुजुर्ग की तीन लोगो ने हत्या के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से जेवरात और नगदी भी बरामद किया है। जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि का कहना है, की पूर्व ड्राइवर जीतेन्द्र सिंह ने ही लूट की पूरी साजिश रची थी।
Read more: ऑटो में अगवा कर 60 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप…
बुज़ुर्ग महिला की लूट के दौरान की हत्या…
जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि का कहना है, की कल इंदिरानगर के एफएम अपार्टमेंट मे 3 बदमाशों ने घर मे घुसकर बुज़ुर्ग महिला की लूट के दौरान हत्या की थी। इस लूटकांड में हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड पूर्व ड्राइवर जीतेंद्र था। जीतेन्द्र और संतोष की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें पकड़ा गया है। आरोपियों ने महिला की हत्या करने के बाद 3 लाख की ज्वेलरी थी गायब की थी जिसमें से उनके पास से 2.5 लाख की ज्वेलरी बरामद की गई है। उन्होंने कहा अभी एक साथी इरशाद जोकि बाराबंकी का रहने वाला है वो फरार है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम दबिश देने में जुटी हुई है।
महिला के शरीर पर कोई गोली या चाकू के निशान नहीं मिले है। फिलहाल पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के पीछे वजह तो तलाश ली है। तो वहीं एक फरार साथी की तलाश में जगह जगह दबिश देने में जुटी है। दिन दहाड़े लूट के बाद महिला की हत्या किये जाने से कमिश्नरेट पुलिस पर सवालियां निशान खड़ा हो गया है, बहरहाल पुलिस ने खुलासा कर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है, और एक फरार की तलाश में जुटी हुई है।