Narendra Modi 3.O: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में अपनी पारी शुरु करने वाले हैं इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं.सूत्रों के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.2014 के बाद ऐसा पहला मौका है जब बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इस वजह से उन्हें अन्य दलों के समर्थन की जरुरत पड़ी हैं.बीजेपी को टीडीपी और जेडीयू ने अपना समर्थन देने का फैसला कर लिया है जिसके बाद 8 जून को देश में एनडीए सरकार का गठन होने जा रहा है.एनडीए मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इसके लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मंथन चल रहा है.बहुत जल्द इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी कि,इस बार सरकार में किन चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने वाली है।
Read More:UP छोड़ केंद्र की राजनीति में अखिलेश यादव की एंट्री,चाचा शिवपाल को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
केंद्र सरकार में UP से रहे 7 मंत्रियों को मिली हार
गौरतलब है कि,यूपी में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है.खुद पीएम मोदी यूपी की वाराणसी से सांसद हैं लेकिन जिस तरह से इस बार के चुनावी नतीजों में यूपी से बीजेपी के सांसदों की संख्या घटी है इससे ये सवाल पैदा हो गया है कि,क्या पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व बरकरार रहेगा।2019 के केंद्रीय मंत्रीमंडल में रहे 7 मंत्री इस बार चुनाव हार गए हैं.मोदी 2.O में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत 13 सदस्य थे.इनमें बीएल वर्मा राज्यसभा सांसद हैं.इस बार के चुनावी मैदान में उतरे चेहरों में सिर्फ राजनाथ सिंह,एसपी सिंह बघेल,पंकज चौधरी,अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल और राजकुमार चाहर ही चुनाव जीत सके हैं।
Read More:UP में कौन लेगा हार की जिम्मेदारी?सपा ने की सीटों पर सेंधमारी,अब आ गई BJP में बदलाव की बारी
मोदी कैबिनेट के लिए चल रहा विचार-विमर्श
कैबिनेट मंत्रियों में शामिल रहे महेंद्र नाथ पांडेय,कौशल किशोर,साध्वी निरंजन ज्योति,स्मृति ईरानी,संजीव बालियान,अजय मिश्र टेनी और भानु प्रताप वर्मा चुनाव हार गए हैं.इसके बाद ये माना जा रहा है पहले के मुकाबले इस बार मंत्रिमंडल में यूपी से मंत्रियों की संख्या कुछ कम हो सकती है.मोदी कैबिनेट की योजना बनाने के लिए आज सुबह से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हो रही है.इसमें जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह,अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल.संतोष भी मौजूद हैं।
Read More:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से करेंगे ‘जनता दर्शन’
यूपी से जीते 3 सांसदों का मंत्री बनना तय
नई सरकार में यूपी से जिन चेहरों का मंत्री बनना तय है उनमें राजनाथ सिंह,अनुप्रिया पटेल और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का नाम कन्फर्म है.यूपी में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अगर नई सरकार में मंत्रियों के नाम फाइनल किया जाना है तो उसमें ब्राह्रमण चेहेर के तौर पर महेंद्र नाथ पांडेय की जगह जितिन प्रसाद,डॉ दिनेश शर्मा,डॉ महेश शर्मा और लक्ष्मीकांत वाजपेयी में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।वहीं कुर्मी चेहरे के तौर पंकज चौधरी को दोबारा मंत्रिमंडल में रखा जा सकता है जो यूपी की महाराजगंज सीट से जीते हैं.वहीं लोधी कोटे से बीएल वर्मा की वापसी हो सकती है या फिर इसके लिए साक्षी महाराज की भी नाम शामिल हो सकता है।