औरंगाबाद संवाददाता- नीरज सेन
Bihar: औरंगाबाद शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायत से परेशान होकर दिल्ली के पुलिस महानिदेशक रहे पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक(एएसपी) को फोन किया। लेकिन एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर वे अपने दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही एएसपी आवास पर पहुंच गए। आवास पहुंचकर निखिल कुमार ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई।
उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नही मिलती हैं। एएसपी ने निखिल कुमार को कार्यालय पर आने की सलाह दे दी। इतना सुनते ही निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया।
Read more: भारतीय मूल का ये शख्स बना सिंगापुर का राष्ट्रपति
ASP आवास पहुंचे
भारतीय पुलिस सेवा की एक अधिकारी का सोमवार का एक रिटायर्ड IPS से पाला पड़ गया। सांसद और गवर्नर भी रह चुके रिटायर्ड आईपीएस को गुस्सा क्यों आया और कैसे क्लास लेने ASP आवास पहुंच गए, चर्चा का विषय
बन गया प्रकरण।
इस वजह से निखिल पहुंचे ASP आवास
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने बताया कि वह जब भी औरंगाबाद आते हैं तो अपने आवास पर रोज सुबह में जनता दरबार लगाते हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह जनता दरबार में शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों ने उनसे शिकायतें की। शिकायत मिलने पर निखिल कुमार शहर में बढ़ते अपराध से काफी चिंतित हुए। इसलिए उन्होंने इस मामले में एक्शन के लिए एएसपी को कॉल लगाया लेकिन एएसपी स्वीटी सहरावत ने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं होने पर निखिल कुमार उठे और अपने आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एएसपी के आवास की ओर उनसे मिलने पैदल ही चल दिए।
ASP प्रोटोकॉल भूल गई
औरंगाबाद शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायत से परेशान होकर दिल्ली के पुलिस महानिदेशक रहे पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक(एएसपी) को फोन किया लेकिन एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर वे अपने दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही एएसपी आवास पर पहुंच गए। आवास पहुंचकर निखिल कुमार ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई।
उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नही मिलती हैं। एएसपी ने निखिल कुमार को कार्यालय पर आने की सलाह दे दी। इतना सुनते ही निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया।
निखिल कुमार ने एएसपी की लगाई क्लास
एएसपी आवास पर पहुंचने ही एएसपी के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें मिलने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पूर्व गवर्नर निखिल कुमार और अधिक गुस्सा गये और उन्होंने गार्ड को अपना पूरा परिचय दिया। तब एएसपी निखिल कुमार से मिली। मिलने के दौरान एएसपी ने कहा कि मैं अपने आवास पर किसी से नहीं मिलती। इतना सुनते ही निखिल कुमार गुस्से से तमतमा गये और एएसपी स्वीटी सहरावत की जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है,अब आप यह बताईये कि इसपर नियंत्रण करने के लिए आप क्या कर रही हैं। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार बोलते रहे और एएसपी सुनती रही।