AP TET Results 2024: सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश ने 4 नवम्बर को यानी आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Andhra Pradesh Teacher Eligibility ) 2024 के परिणाम का ऐलान कर दिया है जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए मौजूद रहे हैं वह सभी official website (aptet.apcfss.in) के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Read More: Agra में वायुसेना का मिग-29 हादसे का शिकार, खेत में क्रैश हुआ विमान, कोई जनहानि नहीं
Scorecard Download
Official Notification के मुताबिक, जुलाई सत्र के लिए AP TET 2024 का रिजल्ट पहले 2 नवंबर को जारी होने वाला था मगर रिजल्ट का लिंक 4 नवंबर को Active कर दिया गया है अभ्यर्थियों को AP TET 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे उपयोगकर्ता आईडी, जन्म तिथि और सत्यापन कोड दर्ज करना होगा। इसके स्कोर कार्ड 2024 में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर, श्रेणी, प्रयास किया गया पेपर, प्राप्त अंक, योग्यता की स्थिति और प्राप्त प्रतिशत जैसे विवरण शामिल होंगे।
कैसे करें डाउनलोड?
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं फिर AP TET 2024 स्कोरकार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करे उसमें दिए गए आवश्यक क्रेडेंशियल को दर्ज करें और Login बटन पर क्लिक करें फिर आपको AP TET जुलाई 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
उसके बाद अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें AP TET 2024 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।पिछड़े वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है,अनुसूचित जनजाति SC, ST, विकलांग और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
कितनी पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी?
इस सत्र में AP TET की परीक्षा जुलाई में हुई थी जो 3 से 21 अक्तूबर तक प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी।परीक्षा की पहली Shift सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी Shift दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। इसमें पेपर 1 ए और 1 बी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किए गए थे, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए आयोजित किया गया था।
Read More: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, बढ़ते वायु प्रदूषण पर Delhi सरकार को अब SC ने लगाई फटकार
कुल 2,67,789 छात्रों ने किया आवेदन..
पिछले सत्र भी AP TET का रिजल्ट पहले 14 मार्च 2024 को ऐलान किया जाना था मगर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण को आंध्र प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (MCC) के कार्यान्वयन के कारण इसे टालना पड़ा।भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सूचित किया कि,AP TET परिणामों की घोषणा और AP TRT (शिक्षक भर्ती परीक्षा) या AP DCS परीक्षाओं के आयोजन को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने तक टाला किया जाना है।इसके बाद फिर आंध्र प्रदेश सरकार ने 25 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित किया।इस सत्र में AP TET परीक्षा के लिए कुल 2,67,789 छात्र ने आवेदन किया था मिली जानकारी के अनुसार कुल 2,35,907 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 1,37,903 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए AP TET परिणाम 2024 का कुल पास प्रतिशत 58.4% दर्ज किया गया है।