गाजियाबाद संवाददाता- Praveen Mishra…
गाजियाबाद में बिल्डर्स की मनमानी से रेजिडेंस काफी परेशान है, आए दिन सोसायटी ओं में मेंटेनेंस चार्ज और बिजली की समस्या को लेकर बिल्डर और रेजिडेंस के बीच ठन जाती है ताजा मामला दिल्ली 99 सोसाइटी का है जहां मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के कारण रेजिडेंट्स धरने पर बैठ गए हैं पिछले 3 दिन से लगातार बिल्डर के खिलाफ लामबंद है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है लोगों का कहना है कि महंगे फ्लैट खरीदने के बाद भी हमें सुविधाएं नहीं मिल रही है।
दिल्ली 99 सोसाइटी है लोग यहां धरना प्रदर्शन…
यह गाजियाबाद के कोयल एनक्लेव कि दिल्ली 99 सोसाइटी है लोग यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं रेजिडेंट पिछले कई दिनों से नाराज हैं लेकिन बिल्डर सुनने के लिए तैयार नहीं है रेजिडेंस का आरोप है कि बिल्डर ने मेंटेनेंस के चार्ज रातों-रात बढ़ा दिए और उसके बाद बिजली काट दी काफी मिन्नत के कई लोगों के हस्तक्षेप के बाद बिजली तो जोड़ दी गई लेकिन जिस तरह से मेंटेनेंस होना था।
वह नहीं हो पा रहा है लिहाजा यहां के लोग गंदगी में जीने को मजबूर है बिल्डर ने दिल्ली 99 सोसायटी में 25फीसदी मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाकर रेजिडेंट को महंगाई का बड़ा झटका दिया जिसके बाद 200 से ज्यादा परिवार सोसायटी के गेट पर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं बिल्डर के सेल्स ऑफिस पर रेजिडेंट ने ताला लगा दिया है लेकिन इसके बाद भी बिल्डर रेजिडेंस की सुनने को तैयार नहीं है।
7 साल पुरानी है 9 मंजिला इस सोसाइटी…
गाजियाबाद में लोनी रोड पर कोयले निकली हुई स्थित है दिल्ली 99 society6 ,7 साल पुरानी है 9 मंजिला इस सोसाइटी में 1100 फ्लैट है यहां के रेजिडेंट का आरोप है कि बिल्डर ने जानबूझकर उमस भरी गर्मी में सोसाइटी की बिजली काट दी जिससे उमस भरी गर्मी में 2000 की आबादी परेशान हो रही है कुछ समय बाद डीजी सेट भी बंद कर दिया गया 9 मंजिला इमारत में बिना बिजली के लिफ्ट भी नहीं चल रही है इसमें लोगों को सीडी से आना जाना पड़ रहा है सोसाइटी में करीब 80% लोग ऑफिस ही नहीं जा पा रहे हैं।
सुविधा मुहैया कराने की मांग…
गाजियाबाद की बहुत सारी ऐसी सोसाइटी है जिनमें इस तरह की लड़ाई बिल्डर रेजिडेंट के बीच चल रही है जब बिल्डर अपने फ्लैट बेचता है तो आम लोगों को लुभावने वादे देता है उसके बाद सुविधाएं कम करता है और फिर उनकी जरूरत के हिसाब से छोड़े गए जग पर भी निर्माण कर लेता है जिससे महंगे फ्लैट खरीदने वाले लोग बाद में ठगा सा महसूस करते हैं और बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर इन रेजिडेंस को ठगता रहता है अधिकतर सोसाइटी का भी यही हाल है मेंटेंस चार्ज यह 1रुपए 80 पैसे है लेकिन बिल्डर ने बिना पूछे अपनी मर्जी से इस चार्ज बढ़ाकर दो रुपए 50 कैसे कर दिया यह लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन और सरकार से लोगों को सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।