फरीदाबाद संवाददाता : मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद : उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि अब हरियाणा में भी चलना चाहिए बुलडोजर बाबा का जादू तभी पा सकते हैं इन उपद्रवियों पर काबू, यह कहना था संगठनों के पदाधिकारियों का जो आज नूह हिंसा के खिलाफ बल्लभगढ़ में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे थे । दरअसल आपको बता दें हरियाणा के नूह, मेवात में हुई हिंसा के बाद भले ही फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन कितना भी मुस्तैद हो बावजूद इसके फरीदाबाद में भी लोग अभी भी डरे हुए हैं ।
विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर चलाने की मांग की है साथ ही जिन लोगों ने ब्रजमंडल यात्रा हमला किया उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की उठायी गई है।
READ MORE : यूपी के डॉ. हर्षवर्धन बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति..?
धार्मिक संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजारा बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय का है जहां पर मेवात की हिंसा के बाद उपद्रवियों पर कार्रवाई को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम बल्लभगढ़ एसडीएम को सभी धार्मिक संगठन के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नूह मेवात में बुलडोजर चलाने की मांग की है जिन्होंने उपद्रव मचाया और ब्रज मंडल यात्रा पर हमला किया।
READ MORE : गया में मगध इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का किया गया आयोजन…
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने उठी मांग
उन पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । वही ज्ञापन सौंपने वाले लोगों का कहना है कि यह सोची समझी साजिश थी और साजिश के तहत ब्रजमंडल यात्रा पर हमला किया गया था। ब्रज मंडल यात्रा में सभी लोग हर बार बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से महादेव के मंदिर पर जाते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ परंतु इस बार उपद्रवी पूरा मन बना कर बैठे हुए थे और जैसे ही ब्रजमंडल यात्रा मेवात पहुंची ऐसे ही उस पर हमला बोल दिया।
यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर पेट्रोल पंप बंदूक गोली सब चीजों का इस्तेमाल किया गया ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सरकार प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उनका मानना है कि जब तक मेवात में बिल्डोजर बाबा का बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक उन लोगों में प्रशासन का डर नहीं बैठेगा।।