रायबरेली संवाददाता- Balvant Singh
रायबरेली: रावण के भाई कुंभकर्ण के चोरी होने की तहरीर कोतवाली पहुंचने से हड़कंप मच गया। अजब गजब फरियाद लेकर आए युवक नें कुंभकर्ण को ढूंढने में मदद कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।
हनुमानगढ़ी मेला मैदान पर रावण के भाई कुंभकर्ण का पुतला…
बता दे कि घटना क्रम रविवार का है कोतवाली पहुंचे व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल नें कोतवाल बालेन्दु गौतम को तहरीर देते हुए बताया की बुराई पर अच्छाई के पर्व दशहरा पर हनुमानगढ़ी मेला मैदान पर रावण के भाई कुंभकर्ण का पुतला पाया जाता था किन्तु इस बार कुंभकर्ण के उस मिट्टी के पुतले का कहीं अता पता नहीं। तहरीरकर्ता नें बताया की मिट्टी के पुतले को या तो अतिक्रमणकर्ताओं नें अपने कब्जे में ले लिया या फिर कुंभकर्ण को कोई चुरा ले गया। जिसकी खोजबीन कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
फिलहाल कुंभकर्ण के गायब होने तथा पुलिस द्वारा खोजबीन किए जाने को लेकर कोतवाली पहुंचे इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों से है। प्रकरण में कोतवाल बालेन्दु गौतम नें बताया की तहरीर आई है अपनी तरफ से प्रयास किए जाने तकया है।