अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: भारत वेद पुराणों का देश माना जाता है। जहां वेद पुराण के लिखित वर्णन को ही विज्ञान की तर्ज पर आका जाता है। जैसे-जैसे भारत के लोगों के बीच वास्तु शास्त्र को लेकर अलख जगी है। वैसे ही भारत के साथ- साथ विदेश में भी भारत के वेद पुराणों पर भी चर्चाएं हो रही है। आज भारत के साथ साथ लोग विदेशो में भी वेद पुराणों को अपनाकर अपने परिवार की जीवन शैली को शूद्रण बना रहे हैं।
वियतनाम एवं इंडोनेशिया में जाकर ज्योतिषी सेमिनार में लिया हिस्सा
दरअसल अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर डॉ, अनूप राघव ने वियतनाम एवं इंडोनेशिया में जाकर ज्योतिषी सेमिनार में हिस्सा लिया। डॉक्टर अनूप राघव ने बताया कि हमारे देश की संस्कृति और वेद पुराणों को विदेशों में भी लोग अपना रहे हैं। विदेश में भी लोग ज्योतिष और वास्तु शास्त्र पर भरोसा कर रहे हैं। वियतनाम एवं इंडोनेशिया में जो सेमिनार आयोजित की गई थी। उसमें लगभग पांच देशों के ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया और सभी ने सेमिनार के माध्यम से ज्योतिष पर प्रकाश डाला सेमिनार में भारत से लगभग 22 ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया जो कि भारत के अलग-अलग राज्य से थे।
Read more: महाराष्ट्र में पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 10 से 12 क्विंटल भांग की जब्त
यूपी के अलीगढ के निवासी: डॉ अनूप राघव
Read more: Mining Inspector Recruitment 2023: MPPSC में माइनिंग इंस्पेक्टर पदों की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
डॉ अनूप राघव ने बताया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से सेमिनार में हिस्सा लेने वाले एकमात्र ज्योतिषी थे। डॉ, अनूप राघव ने बताया कि आजकल लोग वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बना रहे हैं, लेकिन यदि उनमें कुछ कमियां रह जाती है तो उनको ज्योतिष उपाय से दूर किया जा सकता है। डॉ, अनूप राघव ने बताया विदेश में भी अब हमारे भारत के वेद पुराणों को विशेष स्थान दिया जाता है।