Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के सितम के बीच मौसम की चाल में परिवर्तन हुआ है राज्य में बहुत जल्द मानसून का आगमन हो सकता है.बीते कई दिनों से गर्मी की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान है लेकिन इसी बीच बुधवार को हुई थोड़ी देर की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है.बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाई है.इस बीच मौसम विभाग ने 23 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है जो लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को हुई हल्की बारिश से मौसम थोड़ा सुहावना हुआ जिसके कारण गुरुवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.मौसम में हुए इस बदलाव से गुरुवार सुबह से ही मौसम में पहले की तुलना में थोड़ी ठंडक देखी गई हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर अभी कुछ दिनों तक देखा जाएगा मौसम विभाग ने ये भविष्यवाणी की है।
Read More: फेरों के पहले गहने लेकर दुल्हन हुई फरार, वजह सुन हो जाएंगे दंग, जानिए क्या है पूरा मामला
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार मानसून बिहार में दस्तक दे चुका है.शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक यूपी के गोरखपुर और आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.इसी के साथ लखनऊ में भी रविवार को मानसून दस्तक देगा और 26 जून तक बारिश की संभावना यहां बताई जा रही है.लखनऊ और इसके आस-पास घिरे क्षेत्रों में हल्की बारिश के चलते बादलों की गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के अनुसार,राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान में लगभग 6.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की कमी देखने को मिली है.इसी के साथ प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे गिरा है.लखनऊ में शुक्रवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई है लेकिन शनिवार से बादलों की आवाजाही शुरू होगी और रविवार से 26 जून तक हल्की से तेज बरसात की संभावना बन रही है।
Read More: Paper Leak करने वालों की अब खैर नहीं..एक्शन में योगी सरकार,लाएगी कठोर कानून
इन जगहों पर मानसूनी परिस्थितियां रहेगी अच्छी
मौसम विभाग के अनुसार,मध्य क्षोभ मंडल में जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभ मंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा हवाओं के कारण मानसूनी परिस्थितियां काफी अच्छी हैं.साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवाओं ने भी लू का दौर खत्म कर दिया है.आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि,31 मई से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में मानसून की पूर्वी शाखा गुरुवार को सक्रिय हो जाने से बिहार में मानसून की रफ़्तार तेज हो रही है.1-2 दिनों में ये रफ्तार पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों तक पहुँचेगा. इन जिलों में अब लू का कहर समाप्त हो गया है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अभी कुछ दिनों तक मानसून के आने का इंतजार करना पड़ेगा।
मानसूनी वर्षा की जगी आस
गोरखपुर में बीते सप्ताह भर की भीषण गर्मी ने लोगों को जलने-जलाने की हालत में डाल दिया था लेकिन बुधवार रात की हल्की बारिश ने उन्हें काफी राहत दी.हवा के साथ ही बारिश ने गोरखपुर के तापमान में ठंडक पहुंचाने का काम किया और मानसून की आहट का एहसास भी करवाया.मौसम विभाग के अनुसार बारिश ने गुरुवार को गोरखपुर में तापमान में 8 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी।
मानसून कहां तक पहुंचा ?
मौसम विज्ञानी ने इस बारिश को मानसूनी बारिश नहीं बताया है.उनके अनुसार मानसून बिहार तक पहुंच चुका है और पूर्वांचल में इसका असर दिखने लगा है.अगले 2 दिनों में पूर्वांचल तक मानसून पहुंच जाएगा और मौसम में बदलाव आ सकता है जिससे गर्मी की तपिश कम हो सकती है।मौसम विज्ञानी ने बताया कि,अध्ययन के अनुसार 22 जून से मानसून का आगाज हो सकता है.इसके बाद छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 25-26 जून के दौरान अच्छी बारिश की संभावना है जो कृषि के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।