भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गाली देने का विरोध करना नाबालिग को भारी पड़ गया। बता दे कि दबंगों ने गाली देने से मना करने पर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गाली देने का विरोध करना नाबालिग लड़के को बहुत भारी पड़ गया। दरअसल बस्ती में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने एक नाबालिग की जान ले ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस इस मामला में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला…
घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विजय पाल नाम का दबंग मृतक रवि राजभर के घर के पास सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को गाली दे रहा था। रवि राजभर ने उसे ऐसा करने से रोका, इस पर नाराज विजय पाल अपने साथियों संग वापस आकर रवि राजभर के परिजनों से गाली गलौज करने लगा और इस दौरान विजल पाल और उसके साथियों ने रवि राजभर पर लाठी-डंडों से वार कर उसे घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Read more: Uttarakhand के उस इलाके में आया भूकंप ,जहां फंसे हैं 40 मजदूर..
घर पर लाठी- डंडा लेकर चढ़ गया…
गांव के विजय पाल पर आरोप है कि वह बीती शाम लगभग 4 बजे शराब के नशे में मृतक रवि राजभर के घर पर चढ़ कर ओपी राजभर को गाली देने लगेा। घर वालों ने जब इसका विरोध किया तो हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद विजय पाल अपने अन्य साथियों के साथ रवि राजभर के घर पर लाठी- डंडा लेकर चढ़ गया। जमकर मारपीट होने लगी। उसी दौरान नाबालिग किशोर रवि राजभर के सर पर लाठी से जोरदार प्रहार हुआ। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
दो आरोपी गिरफ्तार…
बता दे कि कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। बस्ती के एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दो पक्ष के विवाद के कारण हुई मारपीट में युवक की गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी मौत हो गई। उन्होने कहा मौके पर शांति है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात…
वही नाबालिग की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मृतक नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि विजय पाल नाम का दबंग युवक मृतक नाबालिग रवि राजभर के घर के पास में ओम प्रकाश राजभर को गाली दे रहा था। रवि राजभर ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दबंग विजय पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि राजभर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।