Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर रहे अलग-अलग राजनीतिक दल इन दिनों तेजी के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. एक तरफ जहां एनडीए ने 400 पार का नारा दिया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी अपनी जीत का दावा किया है. लोकसतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पहले चरम के मतदान हो चुके है. पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है. इसी बीच पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
Read More: ‘कांग्रेस के जहाज में छेद हो चुका,वह कभी भी डूब सकता’ CM विष्णुदेव साय ने कसा तंज
विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब
देश में इस समय सियासी पारा हाई है. दिन प्रतिदिन सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाती हुई नजर आ रही है. चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा इलेक्टोरल बांड बना हुआ है,जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं अब विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है. अमित शाह ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या विपक्षी दल भी इलेक्टोरल बांड के माध्यम से प्राप्त चंदे को ‘जबरन वसूली’ कहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में इलेक्टोरल बांड को ‘दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना’ कहा था.
अमित शाह ने कांग्रेस पर किया हमला
लोकसभा चुनाव के बीच इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के आरोप का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा ‘उनकी पार्टियों को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से भी चंदा मिला है. क्या वह भी जबरन वसूली है? राहुल गांधी को लोगों को बताना चाहिए. और सांसदों की संख्या के अनुपात में उन्हें जो चंदा मिला है, वह हमें मिलने वाले चंदे से भी ज्यादा है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. इसलिए वे भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. वे सफल नहीं होंगे.’
Read More: Odisha की महानदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा,1 की मौत,7 लोग लापता,रेस्क्यू ऑपरेशन
महबूबा मुफ्ती और राहुल गांधी साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर जम्मू-कश्मीर में उथल-पुथल की भविष्यवाणी करने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में किसी की पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं है. शाह ने दावा किया कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में उथल पुथल देखने को मिलेगी.
उदयपुर में रोड शो के दौरान क्या बोले शाह ?
दरअसल, अमित शाह राजस्थान के उदयपुर में रोड शो करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और ‘राहुल बाबा’ हमेशा भविष्यवाणी करते हैं कि अगर जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस को हटाया जाता है तो यहां खून-खराबा देखने को मिल सकता है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 हटे पांच साल हो चुके हैं, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. खून-खराबे की बात ही छोड़े, यहां किसी की भी हिम्मत नहीं है कि एक पत्थर फेंक सके.
Read More: राम नवमी पर मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में EC की बड़ी कार्रवाई,दो पुलिस अफसर निलंबित