साल 2023 के कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान एक नया नियम देखने को मिलेगा। कैरेबियन प्रीमियर लीग इस्तेमालमें पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर यह प्रयोग कारगर साबित हुआ तो जल्द ही इसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आजमाया जा सकता है।
Red Card: फुटबॉल और कई और खेलों में तो रैफरी बड़ी गलती के लिए खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर देता। लेकिन अब क्रिकेट में भी ऐसा होने जा रहा। अब क्रिकेट मैदान में भी फुटबॉल की तरह ही गलती करने पर खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया जाने लगा तो क्या होगा। फटाफट क्रिकेट के इस दौर में ये होने जा रहा है। बता दे कि फुटबॉल में लाल कार्ड आम तौर पर उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो गंभीर बेईमानी और अन्य हिंसक आचरण के दोषी होते हैं। यह नियम अब 2023 से वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस्तेमाल किया जाएगा। बता दे कि रेड कार्ड के इस्तेमाल की एकमात्र वजह स्लो ओवर रेट की समस्या को दूर करना है।
कप्तान बाहर करेगा प्लेयर…
19वें ओवर के पहले ओवर रेट में पीछे रहने पर दो खिलाड़ियों को 30 यार्ड सर्कल के भीतर रहना होगा इस तरह चार नहीं बल्कि छह खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में होंगे। 20वें यानी आखिरी ओवर के शुरू होने से पहले ओवर रेट धीमा है तो कप्तान अपने एक प्लेयर को मैदान से बाहर करेगा। साथ ही अब उसके छह प्लेयर्स 30 यार्ड सर्कल के अंदर होंगे।
Read more: अंडरवॉटर होटल का किराया जान आप हो जाएगे हैरान…
क्यों लाया गया यह नियम?
CPL के निदेशक माइकल हॉल ने कहा, “टी-20 खेल हर साल लंबे होते जा रहे हैं और हम इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। इसलिए यह नियम आया है। आशा है कि इसकी जरूरत न पड़े।”
CPL में 1 पारी 85 मिनट की होगी। पारी का 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकंड में, 18वां ओवर 76 मिनट और 30 सेकंड में और 19वां ओवर 80 मिनट और 45 सेकेंड में पूरा करना होगा।
सीपीएल 2023: ओवर रेट पर जुर्माना…
- यदि 18वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर रेट पीछे है, तो एक अतिरिक्त खिलाड़ी को फील्डिंग सर्कल में प्रवेश करना होगा (कुल 5 के लिए)
- यदि 19वें ओवर की शुरुआत में अभी भी रेट पीछे है, तो दो अतिरिक्त क्षेत्ररक्षकों को क्षेत्ररक्षण सर्कल में प्रवेश करना होगा (कुल 6 के लिए)
- यदि 20वें ओवर की शुरुआत में अभी भी रेट पीछे है, तो टीमें मैदान से एक खिलाड़ी खो देंगी (कप्तान द्वारा चयनित) और फील्डिंग सर्कल के अंदर छह खिलाड़ी रह जाएंगे।
- खेल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजी करने वाली टीमों पर भी होगी। अंपायरों की पहली और अंतिम चेतावनी के बाद, बल्लेबाजी करने वाली टीम को समय बर्बाद करने के प्रत्येक उदाहरण के लिए 5 जुर्माना दिया जाएगा।
बैटिंग टीम पर भी गिरेजी गाज…
ऐसा नहीं है कि तय समय पर पारी खत्म करने की जिम्मेदारी सिर्फ फील्डिंग टीम पर ही है। अगर देरी बैटिंग साइड से हुई तो इसके लिए अंपायर पहली बार चेतावनी देगा और फाइनल वार्निंग। तब भी नहीं सुधरे तो पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
चोट लगने पर क्या होगा?
CPL की ओर से जारी नियम में यह भी कहा गया है कि जहां उपयुक्त होगा बल्लेबाजी पक्ष को समय दिया जाएगा।चोट और DRS के दौरान का समय पूरे समय में नहीं जोड़ा जाएगा।इस बीच मैच देख रहे दर्शकों और टीवी दर्शकों को स्क्रीन पर ग्राफिक्स के जरिए ओवर रेट के बारे में पता चलता रहेगा।पुरुषों का CPL 2023 16 अगस्त से शुरू होगा, वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा।
आपको बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और पहला मैच जमैका तल्लावाह और सेंट लूसिया के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा महिलाओं का टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा।