UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव (UP by-elections) को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है….वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. चुनाव प्रचार भी जोरों पर है…इसी कड़ी में सीएम योगी (CM Yogi) ने बीते दिन करहल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी (Samajwadi Party) पर खूब तीखे हमले किए. आजकल वैसे भी सीएम योगी के बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में है.
सपा पर किए तीखे हमले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बीते दिन चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि सपा की पहचान उनकी लाल टोपी से है, लेकिन उनके कारनामे काले हैं. करहल में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है,” और आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से बढ़ावा देने की कोशिशें हो रही हैं.
अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर आरोप लगाया कि उनका आचरण उनके पिता और सपा के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज की सपा कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति कर रही है, जबकि मुलायम सिंह हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे. आपातकाल के दौरान कांग्रेस द्वारा मुलायम सिंह को जेल में डालने की घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) हमेशा कांग्रेस से दूर रहने की सलाह देते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा (Samajwadi Party) के वर्तमान नेतृत्व के कारण मुलायम सिंह को यह दुख हो रहा होगा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के पास गिरवी रख दी गई है. सीएम योगी ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव का व्यवहार अभी भी अपरिपक्व है और उनके कार्य कभी-कभी मैनपुरी के लोगों के लिए संकट खड़ा कर देते हैं.
Read More: Singham Again की बॉक्स ऑफिस पर धूम, भूल भुलैया 3 को दी कड़ी टक्कर, 9 दिनों में कितनी कर डाली कमाई ?
मुलायम सिंह यादव और समाजवादी विचारधारा का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मुलायम सिंह यादव के आदर्शों और समाजवादी (Samajwadi Party) नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा का हवाला देते हुए कहा कि सच्चा समाजवादी वही होता है, जो संपत्ति और संतति के मोह से दूर रहे. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि पार्टी में हर महत्वपूर्ण पद केवल एक परिवार के पास ही रहता है, जबकि डॉ. लोहिया ने ऐसे विचारों का हमेशा विरोध किया.
“राम और कृष्ण के प्रति सपा का विरोध”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सपा (Samajwadi Party) पर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने राम मंदिर के दर्शन करने से इसलिए परहेज किया, क्योंकि उन्हें लगा कि उनका वोट बैंक खिसक सकता है. मुख्यमंत्री ने करहल के लोगों से आग्रह किया कि वे सपा से सवाल करें कि यदि वे कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते, तो फिर वोट मांगने क्यों आते हैं. उन्होंने कहा, “हम आपसे बॉय-बॉय करते हैं.”
जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राम मंदिर के निर्माण का जो वादा किया था, उसे पूरा किया गया है. उन्होंने मथुरा में श्रीकृष्ण-कन्हैया के प्रति जनभावना के सम्मान का वादा भी किया. सीएृम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि सरकार मथुरा, गोकुल, बरसाना, बलदेव और वृंदावन के तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सपा इस पहल में सरकार का समर्थन करेगी, या केवल वोट मांगने तक सीमित रहेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस भाषण में समाजवादी पार्टी की नीतियों और उनके वर्तमान नेतृत्व के प्रति कड़ा रुख दिखाई दिया.
उन्होंने सपा पर व्यक्तिगत, राजनीतिक, और धार्मिक मुद्दों पर निशाना साधते हुए जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की, ताकि उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जा सके और राज्य का समग्र विकास हो सके.