Realme Narzo Series: अगर आप भी रियलमी के फैन है तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. रियलमी अपने ग्राहकों के लिए नारजो सीरीज में दो फोन लॉन्च कर रही है. कंपनी Realme Narzo 70x 5G और Realme Narzo 70 5G लॉन्च करने जा रही है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से Realme Narzo Series के दो फोन को टीज कर रही है. आइए जानते है पूरी डिटेल्स..
Read More: किस तरह हुई Mukhtar Ansari की मौत ? विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा..
किस दिन होगा लॉन्च ?
आपको बता दे कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन फोन को एक खूबसूरत और आकर्षक रंग में देखा जा रहा है. फोन कल यानी 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च किए जा रहे हैं. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी इन फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है. आइए जल्दी ने रियलमी के अपकमिंग फोन के इन्हीं की स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
Realme Narzo 70x 5G
आपको बता दे कि रियलमी के इस फोन को 12 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जा रहा है. फोन को बेस्ट डिस्प्ले अंडर 12k टैग लाइन के साथ टीज किया जा रहा है. कंपनी ने इस फोन की चार्जिंग और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर जानकारी दी है.
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Narzo 70x 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी औऱ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ला रही है।
डिस्प्ले के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने साफ किया है कि फोन 120hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
Read More: Tihar जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दी गई Insulin
Realme Narzo 70 5G
बता दे कि, दूसरी ओर Realme Narzo 70 5G को कंपनी फास्टेस्ट फोन अंडर 15k पंच लाइन के साथ टीज कर रही है। कंपनी ने इस फोन के चिपसेट, वीसी कूलिंग और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर जानकारी दी है।
देखें स्पेसिफिकेशन
- Narzo 70 5G फोन को कंपनी 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिलेगी।
- फोन को MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
- फोन को लार्जेस्ट 4356mm वीसी कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।
- रियलमी फोन लॉन्च डिटेल्स
- स्मार्टफोन- Realme Narzo 70x 5G और Realme Narzo 70 5G
Read More: सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा Web Series के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च,इस बार फ्री में देखें