Realme : पॉपुलर फोन ब्रांड रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए ऑडियो उपकरणों को लॉन्च किया है,जिनमें रियलमी बड्स एयर 6 और रियलमी बड्स वायरलेस 3 निओ शामिल हैं. इन उपकरणों को लेटेस्ट गेमिंग फोन रियलमी जीटी 6टी के साथ लॉन्च किया गया है.इन डिवाइसेज में कई विशेषताएं शामिल हैं.आइये…इनके बारे में और जानें…
Realme ने भारत में अपना नया Realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसके साथ ही उन्होंने Realme Buds Air 6 और Realme Buds Wireless 3 Neo जैसे ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी पेश किए हैं. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की विशेषता है और इसको एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक की बैटरी बैकअप की गारंटी है।
Read more :अमेरिका के पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने BJP को लकेर किया बड़ा दावा..
इन ईयरबड्स में हाई-फाइ बेस क्लियरिटी
Realme ने अपने नए Realme Buds Wireless 3 Neo को लॉन्च किया है जो 13.33mm डायनेमिक बेस ड्राइवर्स के साथ आता है और 32 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ का आनंद देता है. इन ईयरबड्स में हाई-फाइ बेस क्लियरिटी और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो अनुभव का भी आनंद मिलता है।
Read more :70 साल की उम्र में शख्स ने रचाई शादी,सुहागरात के बाद दुल्हन ने दिखाया असली रुप…
Realme Buds Air 6 का दाम और फीचर्स
Realme बड्स एयर 6 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 12.4mm ड्राइवर की सुविधा दी गई है.इसके अलावा इसमें 50dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, 6-माइक ENC सेटअप और 55ms सुपर लो एटेंसी मोड की सुविधा मिलती है।इसमें गूगल फास्ट पेयर और माइंडफ्लो मोड के साथ 40 घंटे तक का प्लेबैक भी मिलता है.अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को 3299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है जिसमें ऑफर का इस्तेमाल करने पर इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.ये फ्लेम सिल्वर और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में आता है.इस डिवाइस की सेल 27 मई से शुरू होगी।
Read more :Haryana के महेंद्रगढ़ रैली में बोले PM मोदी ‘कांग्रेस पार्टी पूरे देश से राम का नाम हटाना चाहती है’
Realme Buds Wireless 3 Neo के फीचर्स और दाम
इस नेकबैंड में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 13.33mm डायनेमिक बेस ड्राइवर्स की सुविधा मिलती है.डिवाइस में AI ENC के साथ और 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की बात कही गई है.इस नेकबैंड में डुअल डिवाइस कनेक्शन और गूगल फास्ट पेयर भी मिलता है.अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे डिस्काउंटेड प्राइज यानी 1,199 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है. इस डिवाइस की पहली सेल आज 23 मई से शुरु होगी।