लखनऊ संवाददाता- mohd kaleem…
लखनऊ: विभूतिखंड के साइबर हाइट्स में दफ्तर खोल कर मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देने वाले गिरोह में शामिल सगे भाइयों को पटना से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि…
गोरखपुर निवासी राजीव सिंह उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी ने साइबर हाइट्स में एस ग्रुप के नाम से दफ्तर खोला था। जहां पटना शाहजहांपुर निवासी अशोक कुमार उर्फ ऋषि सिंह बतौर मैनेजर तैनात था। उसका छोटा भाई शशि कुमार सिंह भी धोखाधड़ी में शामिल है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजीव नीट की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का डाटा जुटाता है। अशोक का काम राजीव की दी गई लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को फोन करना है। 10 अक्टूबर को इन्दिरानगर फरीदीनगर निवासी अखिलेश ने एस ग्रुप संचालक व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
दफ्तर बंद कर फरार हो गए…
इंस्पेक्टर विभूतिखंड अनिल कुमार के मुताबिक आरोपियों ने अखिलेश के बेटे आयुष का दाखिला पश्चिम बंगाल के सनाका मेडिकल कॉलेज में कराने का दावा करते हुए 14 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा पारा निवासी अंगद और कार्तिक का दाखिला मेरठ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कराने के नाम पर 50 लाख रुपये आरोपियों ने लिए थे। जिसके बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरोह के सरगना राजीव सिंह के खिलाफ नोएडा, पटना और पश्चिम बंगाल के वर्धमान थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।