RCFL Requirement 2023: अगर आप किसी अप्रेंटिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) की ओर से अप्रेंटिस के 408 पदों की वैकेंसी निकली है। RCIL भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (RCFL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 157
- टेक्निकल अप्रेंटिस – 115
- ट्रेड अप्रेंटिस – 136
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार अलग- अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
अभ्यार्थियों के पास बीकॉम डिग्री और टेक्नीशियन की डिग्री होना चाहिए। इसके साथ बेसिक इंग्लिश का नॉलेज होना चाहिए।
टेक्निकल अप्रेंटिस
उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
ट्रेड अप्रेंटिस
उम्मीदवारो के पास इंटरमीडिएट या बीएससी डिग्री प्राप्त की हो।
आयु- सीमा
RCFL में पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतमा आयु सीमा 25 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
आवेदन – शुल्क
RCFL में अप्रेंटिस पदो की भर्ती 2023 के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क देय नही होगा।
चयन – प्रक्रिया
RCFL इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इसी अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन चरणों से गुजरने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
आरसीएफएल के अलग- अलग पदों पर अलग- अलग वेतन मिलेगा।
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9000 रुपए प्रतिमाह।
- टेक्निशियन अप्रेंटिस : 8000 रुपए प्रतिमाह।
- ट्रेड अप्रेंटिस : 7000 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले RCFL ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं।
- सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म चेक करके सबमिट करें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।