RR vs RCB:आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया।जहां विराट कोहली की शतकीय पारी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को RR के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई। जिस वजह से आईपीएल 2024 में RCB को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इस तरह RCB को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं इस सीजन कि बात करें तो आरसीबी की ये लगातार तीसरी हार है और 5 मैचों में चौथी शिकस्त हैं।
Read more : आज का राशिफल: 07-April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 07-04-2024
RR के आगे RCB पस्त
बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए, जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 5 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। वहीं RCB के लिए विराट कोहली ने 113 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक लगाया। उनके अलावा कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने भी 44 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हालांकि शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर की शतकीय और संजू सैमसन की 42 गेंद में 69 रन की अहम पारी से राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में RCB को धराशाई किया है।
Read more : शोएब मलिक ही नवल सईद को फ्लर्टी मैसेज करते हैं?,जानें क्या है सच..
बटलर के आगे फीकी पड़ी विराट की शतकीय पारी
वहीं विराट कोहली ने RR vs RCB मैच में 67 गेंद खेलकर अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक पूरा किया है। ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि 67 गेंद में आई शतकीय पारी खेलकर विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने के मामले में मनीष पांडे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। मगर संजू सैमसन और जोस बटलर की शानदार पारियों और उनके बीच हुई 148 रन की साझेदारी के आगे विराट की शतकीय पारी फीकी पड़ गई है। जोस बटलर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिलाई और इसी छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया।