RCB vs LSG Probable Playing : आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। वहीं इन दोनों टीम के बीच का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जाएगी। माने तो आईपीएल के इस सीजन में अब तक होम टीमों का दबदबा रहा है। घर पर खेलने वाली टीमों ने सबसे अधिक मुकाबले जीते हैं। इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें सीज़न की दूसरी जीत तलाश करना चाहेंगी। वहीं लखनऊ ने अब तक दो मैच खेल लिए हैं, जिसमें एक गंवाया है, जबकि तीन मुकाबले खेल चुकी बेंगलुरु की टीम ने 2 में हार का सामना किया है।
Read more : समलैंगिक की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश,अपनी ही भतीजी का किया रेप
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
अगर हम पिच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता है। छोटा स्टेडियम होने की वजह से यहां चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती रही है। कई बार मिस टाइम हुए शॉर्ट भी यहां बाउंड्री पार चली जाती है। यहां अक्सर बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहती है। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पिच बल्लेबाजों के लिए और भी मददगार साबित होती है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
Read more : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 11 नक्सली ढेर..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाख।
Read more : ’10 साल में जो विकास हुआ वो तो केवल ट्रेलर’,PM Modi ने रुद्रपुर से भरी हुंकार..
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट प्लेयर- नवीन उल हक।