RCB vs DC: आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया.इस मुकाबले में आरसीबी मे दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा कर जीत हासिल की. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की यह पांचवी जीत है. आरसीबी प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकरार है. टीम के 13 मैचों के बाद 6 जीत और साल हार के साथ 12 अंक है. दिल्ली को हराने के बाद आरसीबी पांचवे स्थान पर पहुंच गई है.
Read More: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरु,1717 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद
RCB vs CSK का होगा करो या मरो का मुकाबला
बताते चले कि,आरसीबी को अपना आखिरी मुकाबला सीएसके के साथ चिन्नास्वामी में ही खेलना है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों की किस्मत का फैसला होगा. इस मुकाबले में अगर चेन्नई जीत हासिल करती है,तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और अगर आरसीबी को जीत मिलती है,तो टीम को अच्छे अंको से जीत हासिल करनी होगी. जिससे कि नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो सके. इसके बाद भी बेंगलुरु को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी
बीते दिन खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए.रजत पाटीदार की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली सिर्फ 140 रन ही बना पाई.इस मुकाबले में ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे. इस वजह से अक्षर पटेल ने टीम की कप्तानी को संभाला. दिल्ली के लिए सबसे रन अक्षर पटेल ने ही बनाए. अक्षर पटेल ने 39 गेंद में 57 रन की लाजवाब पारी खेली.आरसीबी को सबसे ज्यादा विकेट यश दयाल ने लिए. उन्होंने 3 विकेट चटकाए.
Read More: आज का राशिफल: 13 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 13-05-2024
आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर
आपको बता दे कि कल की जीत के बाद आरसीबी इस सीजन में कुल पांच बार जीत हासिल कर चुकी है. अब RCB प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से बेंगलुरु का नेट रन-रेट काफी बेहतर हो गया है. अब अगर बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना है तो लीग स्टेज के आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही यह भी आशा करनी होगी कि CSK और SRH अपने बाकी मैच हार जाएं.
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लोकी फर्ग्यूसन.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिक सलाम डार, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
Read More: चौथे चरण के रण में आंकडों में उलझे बाजीगर..देखें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर ?