RBI Assistant Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। सरकारी बैंक में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने असिस्टेंट पदो के 450 पदों की भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार आवेदन 13 सितंबर से 4 अक्टूबर 2023 तक कर सकते है। आरबीआई ने असिस्टेंट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के अंदर 450 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पद
आरबीआई ने असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- अनारक्षित – 241 पद
- अनुसूचित जाति (SC)- 45 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST)- 56 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 71 पद
- कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए- 37 पद आरक्षित हैं।
शैक्षिक- योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग की जानकारी होनी चाहिए।
आयु- सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 28 साल होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर, 1995 से 1 सितंबर, 2003 के बीच होना चाहिए। SC/ST वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
read more: लीबिया में बाढ़ का कहर, 5300 से ज्यादा मौत
आवदेन- शुल्क
उम्मीदवारो को आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपये प्लस जीएसटी है। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये प्लस जीएसटी है।
परीक्षा- तारीख
आरबीआई असिस्टेंट 2023 की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को निर्धारित है और मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होगी। हालांकि आरबीआई की तरफ से इसके शेड्यूल में स्थितियों के मुताबिक परिवर्तन भी किया जा सकता है। लेकिन संभावना अधिक है कि एग्जाम निर्धारित तारीख पर आयोजित किए जाएंगे।
चयन- प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान से 200 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें पास उम्मीदवारों को भाषा परीक्षा में भाग लेना होगा।
वेतनमान
सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने के 47,849 रुपये सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही और भी बहुत से एलाउंस जैसे डियरनेस एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस, ट्रांसपोर्ट, स्पेशल एलाउंस भी मिलेगा।
read more: राजद अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें।
- अब आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें जन्मतिथि, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और परीक्षा केंद्र समेत अन्य जानकारियां दर्ज करें।
- शैक्षिक अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें।
- सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।