Rau Coaching Centre: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को नोटिस जारी करते हुए कहा, “कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.” कोर्ट ने फेडरेशन की याचिका पर सख्त नाराजगी जताते हुए उस पर एक लाख रुपये का हर्जाना भी लगाया है.
Read More: Bangladesh में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन, PM शेख हसीना ने लिया बड़ा एक्शन…दिया ये ऑर्डर
कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “कोचिंग सेंटर्स डेथ चेंबर बन गए हैं. अगर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया जा सकता है तो उन्हें ऑनलाइन ही चलाना बेहतर होगा.” अदालत ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में हुई घटना को आंखें खोलने वाली बताया. इस घटना में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी.
अदालत की सख्त टिप्पणी
आपको बता दे कि इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “हमें नहीं मालूम है कि अभी तक दिल्ली सरकार (Delhi government) या केंद्र सरकार (central government) ने क्या प्रभावी उपाय किए हैं. अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले कुछ छात्रों की जान जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. ये घटना सभी के लिए आंखें खोलने वाली है.”
Read More: ‘हरियाणा वाले पीएम मोदी के इस अन्याय का बदला लेंगे..’ रैली को संबोधित करते हुए बोली Sunita Kejriwal
सरकारों से मांगी गई जानकारी
इसी कड़ी में आगे अदालत ने कहा, “इसलिए हम इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हैं, ताकि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया जा सके. इसमें वह ये बताएं कि अब तक कौन से सुरक्षा मानदंड निर्धारित किए गए हैं और अगर ऐसे किए गए हैं तो उनका पालन करवाने के लिए किस तरह का प्रभावी तंत्र पेश किया गया है।.”
घटना का विवरण
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में स्थित राउज कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भर गया. भारी बारिश के बाद बेसमेंट के बाहर बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ था. तभी वहां से गुजर रही एक कार के चलते पानी की लहरें उठीं और वो बेसमेंट में घुस गई. इसकी वजह से तेजी से बेसमेंट में पानी भरने लगा, जिसके चपेट में आकर तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया, साथ ही बेसमेंट को सील कर दिया गया। फिलहाल छात्र बेसमेंट में कोचिंग क्लास चलाने के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
Read More: West Bengal में बाढ़ की स्थिति पर Mamata Banerjee की चिंता, झारखंड से पानी छोड़ने का किया अनुरोध