Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर जुलूस के दौरान पत्थरबाजी के आरोप में देर रात बवाल हो गया। जुलूस पर पत्थरबाजी की शिकायत को लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान करीब सैकड़ों की संख्या में भीड़ पुलिस थाने को घेरकर खड़ी हो गई और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गई। थाने का घेराव करते देख पुलिस ने आधी रात को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जब भीड़ वहां से वापस लौटने लगी तो फिर से पत्थरबाजी की गई जिससे लोग भड़क गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरु हो गई।
रतलाम में गणेश चतुर्थी जुलूस पर हुई पत्थरबाजी
दोनों ओर से पत्थरबाजी होते देख पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठीचार्ज किया जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति हो गई। इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने मांग की है कि,अगर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गुस्साए लोगों ने किया पुलिस थाने का घेराव
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि,7 सितंबर को गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे जुलूस के दौरान लोगों पर किसी अज्ञात ने पत्थर फेंक दिया जो जुलूस में एक व्यक्ति को लग गया। अक्रोशित भीड़ इसके बाद मोचीपुरा पहुंची तो दोनों पक्षों में आमने सामने से पथराव होने लगा हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
Read more: Bihar के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, चलते-चलते ट्रेन दो भागों में बटी, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस की ओर से अब तक 3 लोग गिरफ्तार
रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान पथराव की घटना पर हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य फरार लोगों की भी सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश की जा रही है। हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव की घटना पर रतलाम पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक एफआईआर उन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। जिन्होंने गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव की घटना को अंजाम दिया है। जबकि दूसरा मुकदमा घटना के बाद तोड़फोड़ और हंगामा किए जाने को लेकर दर्ज की गई है। इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें किन्नर काजल गुरु, लखन और महेंद्र सोलंकी शामिल है।