Mathura Crime News : गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन डीलरों की मनमानी गरीबों पर भारी पड़ रही है। सस्ते अनाज की आस में किल्लत सहने को गरीब मजबूर हैं। वहीं राशन डीलरों के द्वारा पहले अंगूठा लगवा लेना और फिर राशन देने के टाइम पर कार्ड धारकों के लगातार चक्कर लगवाना कार्ड धारकों भारी पड़ रहा है। आपूर्ति विभाग भी गरीबों के दर्द को दरकिनार कर दम तोड़ती व्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है।
Read more : पूंछ में हुए वायुसेना पर आतंकवादी हमले की खरगे, राहुल ने की निंदा..
कार्ड धारक हुए परेशान
ऐसा ही मामला नंदगांव ब्लॉक के गांव बरहाना राशन डीलर विधा देवी (रवि राशन डीलर) के यहां देखने को मिला। जहां पर राशन डीलर ने पूरे गांव के लोगों के अंगूठे लगवाने के बाद भी राशन नहीं बांटा गया। ग्रामीण लोगों का कहना है कि राशन डीलर हर बार राशन वितरण करते समय एक से दो किलो प्रति यूनिट कम देकर राशन वितरण करता है और नई मशीन आने के बाद भी इलेक्ट्रॉनिक कांटे से नापतोल कर अलग तरह के बांटों से राशन को तोला जाता है।
Read more : राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अपमान करने वाले सपा के गुंडों पर FIR दर्ज
“आज तक राशन नहीं बांटा गया है”
कंप्यूटर से पर्ची निकलने के बाद भी कार्ड धारकों को पर्ची नहीं दी जाती है। कार्ड धारक जब काम देने की शिकायत राशन डीलर से करते हैं तो अभद्र भाषा का जमंकर प्रयोग करते हैं । लोगों का कहना है कि राशन डीलर की अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन फिर भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है लोगों का कहना है कि राशन डीलर ने 15 दिन पहले अंगूठा लगवाने के बाद भी आज तक राशन नहीं बांटा गया है।
Read more : 5 सीटों पर नए और पुराने प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता के पास पहुंचे CM Yogi
“परेशान रहेंगे या समस्या का कोई हल निकाला जाएगा”
जिसको देखते लगता है कि कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारियों की भी मिली भगत राशन डीलर से हो चुकी है जिसके कारण इस तरह की समस्याएं कार्ड धारकों के सामने आ रही है। अब देखना यह होगा कि योगी सरकार में क्या कार्ड धारक इसी तरह राशन डीलरों की मनमानी के चलते हुए परेशान रहेंगे या समस्या का कोई हल निकाला जाएगा।