Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव हो चुके है.पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुके है. तीसरे चरण के मतदान 7 मई को है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के लोहरदगा में जनसभा को संबोधित किया.. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. पिछले वर्ष उनके जन्मदिवस पर मुझे उनके गांव जाने का सौभाग्य मिला था और मुझे वहां की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ था। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है. भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए सिर्फ एक नाम ही नहीं, बल्कि वे मेरे लिए एक प्रेरणा है. उनके जीवन को याद करके मुझे हर चुनौती से जीतने की प्रेरणा मिलती है.
Read More: ‘पहले रायबरेली जीत लो,फिर शतरंज खेलना’पूर्व विश्व चैंपियन के पोस्ट से मचा बवाल
‘मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया’
आपको बता दे कि, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, तो कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले कहने लगे कि झाडू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? आज गांव-गांव देखिए, हालात बदले हैं. मैंने जब मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी, तो ये झामुमो वाले और कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वालों को इसका क्या फायदा? आज मेरे गांव का युवा सोशल मीडिया का हीरो है. कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दिया था. मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया है.
Read More: ‘पहले रायबरेली जीत लो,फिर शतरंज खेलना’पूर्व विश्व चैंपियन के पोस्ट से मचा बवाल
‘मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था. आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी. आप मोदी को लेकर आए। मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए. आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है। और मैंने गारंटी दी है कि आने वाले 5 साल इसे और चलाऊंगा.
‘मोदी ने इन जिलों के विकास को अपना मिशन बनाया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये कांग्रेस ही है, जिसने लोहरदगा, खूंटी और गुमला जैसे जिलों को बदहाल कहकर छोड़ दिया था. ये ज्यादातर मेरे आदिवासी जिले हैं। यहां बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसा कोई भी काम ठीक से नहीं हुआ था. आपने मोदी को वोट दिया, मोदी ने इन जिलों के विकास को अपना मिशन बनाया। मैंने इन्हें पिछड़े नहीं, बल्कि आकांक्षी जिले घोषित किया। आज ये आकांक्षी जिले बाकी जिलों से भी अधिक तेजी से विकास करने की राह पर आ गए हैं। आदिवासियों में भी जो अति-पिछड़े हैं, उनको कोई पूछता ही नहीं था। मोदी उनके लिए पीएम-जनमन योजना लेकर आया, इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
‘राज्य में ऐसा कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं होता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जहां सरकार भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है. झारखंड इसी स्थिति से गुजर रहा है। इस राज्य में ऐसा कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं होता है। मोदी ने इस पेपर लीक माफिया के विरुद्ध भी एक कड़ा कानून बना दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झारखंड में कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के ढेर निकले. ये ढेर इतने बड़े थे कि बैंकों से गिनने के लिए मशीनें लाई गई, लेकिन वो मशीन भी गिनते-गिनते हांफने लगी। एक CM भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में जेल में बंद है. जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है.मोदी का एक ही संकल्प है – भ्रष्टाचार हटाओ, ये INDI अलायंस वाले कहते हैं – भ्रष्टाचारी बचाओ। मैं आपको गारंटी देता हूं – आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चलेगा।”
Read More: सेल्समैन की मौत के मामले में पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग