गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन (Sahibabad RapidX Station) पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन किया। पीएम ने पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका नाम NaMo Bharat रखा गया है। रैपिडएक्स ट्रेनो का परिचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 6 बजे से आरंभ होगा और दोनों दिशाओं के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे आरंभ होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11 बजे प्रस्थान करेगी।
180 किलो मीटर प्रति घंटो की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। नए विश्वस्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए देश में क्षेत्रीय संपर्क को बदलने के लिए आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है। आरआरटीएस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रैपिड ट्रेन चलेगी। यह नई रेल आधारित, उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली प्रणाली है। इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है। पीएमओ ने बताया था कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। Namo Bharat Trains: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, रैपिड ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा।
30,000 करोड़ से अधिक लागत से विकसित हुई परियोजना
PMO द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। यह कॉरिडोर दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा। इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय की जा सकती है। यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा। कुल आठ RRTS कॉरिडोर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिछाने का काम जारी है, जिनमें से तीन कॉरिडोर की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन तीन कॉरिडोर में से ही एक कॉरिडोर दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर है।
Read More: Nalanda : दस कट्ठा जमीन का विवाद में गोतिया लोग ने घर मे घुसकर मार गोली एक की मौत..
#Ghaziabad
पीएम मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।#NamoBharat #NamoBharatRapidRail @BJP4UP… pic.twitter.com/vDl9NyaD3X
— Prime Tv (@primetvindia) October 20, 2023
1700 अधिक लोग एक साथ कर सकेंगे यात्रा
रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। इसमें दोनों, बैठकर एवं खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है। हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है, यह प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कोच होगा। ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं। साथ ही, प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं।
2025 तक पूरा होगा रैपिडएक्स ट्रेन का प्रोजेक्ट
Read more: खुद को जितना एक्सपर्ट दिखाते है लोग, क्या वो उतना होतें है…
रैपिडएक्स ट्रेन पहले चरण में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो स्टेशन पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ाया जाएगा और तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच काम होगा। दिल्ली से मेरठ के बीच RapidX ट्रेन का काम साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे शुरू होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेनें 17 किलोमीटर की दूरी महज 12 मिनट में पूरी करेंगी।