छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक रेप पीड़िता युवती ने SP ऑफिस के बाहर खुद पर करोसीन का तेल डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है। इसके अलावा उसने जमकर हंगामा किया। लड़की ने एसपी अभिषेक पल्लव पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। उसने कहा- ये SP रिश्वतखोर है, सिर्फ वीडियो बनाने में लगा रहता है, इंसाफ नहीं दिला सकता है।
पुलिस ने पीडिता को समझाने का किया प्रयास
सोमवार को रेप पीडिता युवती ने दोपहर को एसपी दफ्तर के सामने पहुंचकर खुद पर मिट्टी तेल का डालकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। युवती यहां पहुंचने के बाद से चिल्लाना शुरु कर दिया। युवती चिल्ला चिल्ला के कहने लगी कि मुझे इंसाफ दिला दो , नही तो मैं मर जाऊंगी। इस दौरान वह बार- बार कह रही थी कि आज मैं यहां से इंसाफ लेकर ही वापस जाऊंगी।
रेप पीड़िता युवती ने की बातें सुन वहां पर खड़ें पुलिस कर्मी ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती नही मानी वह बार बार इंसाफ दिला दो की बात कहती रही। रेप पीड़िता ने यह हंगामा मुख्य आरोपी के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज नहीं करने के चलते किया है। युवती ने मुख्य आरोपी के परिजनों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
Read more: भूख ना लगना साबित हो सकती है गंभीर समस्या…
लड़की का युवक के साथ था प्रेम प्रसंग
दरअसल मालला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। असल में युवती का किसी अबरार खान नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती पिछले 3 सालों से एक दूसरे के साथ थे। अबरार खान ने युवती को 3 जून को रायपुर के एक होटल मे लेकर पहुंचा था। युवक ने होटल में लड़की के साथ आपसी सहमति के साथ शारीरिक संबंध बनायें। और वह अगले 3 दिनों तक उसी होटल में ठहरा। इसकी सूचना युवक के परिजनों को जब पता चला कि अबरार खान रायपुर के किसी होटल में ठहरा तो उसके परिजन भी उसी होटल में पहुंच गए।
पीडिता ने युवक के परिजन पर लगाया मारपीट का आरोप
युवती ने आरोप लगाया है कि प्रेमी अबरार खान के परिजन ने होटल आकर मारपीट किया की। पीड़िता ने बताया कि ने मुझे पहले नही पता की अबरार खान की शादी हो चुकी है। जब उसके परिजन यहां आए तो उन्होंने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है। अबरार ने मुझसे शादी करने का झूठा वादा किया था। वह झूठ बोल रहा था। युवती ने बताया कि अबरार ने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए है। अबरार खान के परिजनों ने मेरे साथ मारपीट करने के बाद मुझे मुंगेरी छोड़ दिया।
युवक के परिजनों पर केस दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंची पीडिता
सोमवार को पीडिता एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि अबरार खान और उसके परिजनों ने मुझे बहुत बुरी तरह से मारा पीटा है। मेरे साथ बदसलूकी किया। इसी लिए मैं चाहती हूं कि अबरार खान और उसके परिजनों के ऊपर केस दर्ज किया जाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए कई बार पांडातराई थाने गई थी। मगर वहां कि पुलिस ने मेरी रिपोर्ट नही लिखी। एसपी ऑफिस के चक्कर काट-काटकर मैं थक गई हूं। मगर मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए मैंने सुसाइड करने का फैसला किया है।