भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan झारखंड की कमान संभालते नजर आएंगे।ईशान ने ईरानी कप में भारत के लिए खेलते हुए 38 रन बनाए थे। ध्रुव जुरेल के उस मैच में खेलने के कारण ईशान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाली थी। कुमार कुशाग्र के टीम में होने से माना जा रहा है कि ईशान रणजी ट्रॉफी में भी पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।ईशान ने रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन नहीं खेला था और अंतिम बार टीम की कमान 2018-19 सत्र में संभाली थी। पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले विराट सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। ईशान ने हाल ही में ईरानी कप में भी हिस्सा लिया था।
घरेलू क्रिकेट में की थी वापसी
ईशान ने ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेलते हुए 38 रन बनाए थे। ध्रुव जुरेल के उस मैच में खेलने के कारण ईशान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाली थी। कुमार कुशाग्र के टीम में होने से माना जा रहा है कि ईशान रणजी ट्रॉफी में भी पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। ईरानी कप से पहले ईशान ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2022 के बाद घरेलू क्रिकेट में खेले थे। पिछले महीने उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भारत सी के लिए शतक जड़ा।
रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू
झारखंड एलीट ग्रुप डी में गुवाहाटी में असम के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करेगा। पिछले सत्र में झारखंड ग्रुप ए में नीचे से तीसरे स्थान पर रहा था। उसने अपने सात मैचों में से दो जीते, दो हारे और तीन ड्रॉ खेले थे।
Read More:Delhi: सील किया CM हाउस,सीएम आतिशी का सामान बाहर फेंका….Delhi में CMO का LG पर बड़ा आरोप
फ्रेंचाइजी क्रिकेट – राज्य प्रतिबद्धताओं के बीच बहस
ईशान ने पिछले साल भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रेक लिया था। ब्रेक के बाद उन्होंने बीसीसीआई के किसी भी आधिकारिक मैच में हिस्सा नहीं लिया जबकि बोर्ड ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने पर जोर दिया था। ईशान ने फरवरी में वापसी की और आईपीएल से पहले निजी तौर पर आयोजित डीवाई पाटिल टी20 कप में खेले। इससे फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राज्य प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन को लेकर बहस शुरू हो गई।
मजबूत प्रदर्शन से बीसीसीआई का ध्यान किया आकर्षित
घरेलू क्रिकेट से इस दौरान उनकी अनुपस्थिति ने उन्हें बीसीसीआई के 2023-24 केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया। हालांकि ईशान ने घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन से बीसीसीआई का ध्यान आकर्षित किया है। ईशान को हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी।