PM Invitation For Rama Temple: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय कर दी गई है। श्री राम जन्मभूमि में मंदिर का उद्घाटन तिथि 22 जनवरी 2024 तय की गई है। वहीं इस उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को लेकर कई विपक्षी नेता रुठे हुए नजर आ रहे है। वहीं राम मंदिर के निर्माण को लेकर विदेश से आया पहला दान।
सलमान खुर्शीद ने कही ये बात…
खबरों के मुताबिक ऐसा सुनने में आ रहा हैं कि कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कहा की क्या मंदिर का उद्घाटन का कार्यक्रम केवल एक ही पार्टी के लिए बना है? भगवान सबके हैं। खुर्शीद का कहना है कि इस उद्घाटन का आमंत्रण एक पार्टी को ना मिलकर हर पार्टी को निमंत्रण मिलना चाहिए। मंदिर निर्माण ट्रस्ट को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या केवल एक पार्टी को आमंत्रण भेजा गया है या सभी को भेजा गया है। मुझे दूसरे दलों का आमंत्रित करने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर उद्घाटन को लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए एक पार्टी का कार्यक्रम बनाने की कोशिश हो रही है।
संजय राउत ने पीएम पर तंज कसे…
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी को आमंत्रित किए जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा है, “पीएम मोदी को आमंत्रित करने की क्या जरूरत है।वह तो खुद ही इस कार्यक्रम में शामिल हो जाएंगे।
Read more : सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनी फिल्म, ट्रेलर हुआ रिलीज
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने का आभार जताया…
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने पर आभार जताया है। उनका कहना हैं कि रानलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिलना सौभाग्य की बात है। साथ ही पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने पर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। बुधवार की शाम चंपत राय समेत नृपेन्द्र मिश्रा और गोविद गिरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 22 जनवरी को रामलला के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है।
राम मंदिर निर्माण में अमेरिका से आया पहला दान…
राम मंदिर के निर्माण को लेकर नई दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में खाता खुलने के बाद पहला अंशदान आया है। 11 हजार रुपये का जो अमेरिका से आया है। जिसे चंदा खाताधारक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा गया है। श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता संख्या 42162875158 और IFSC Code- SBIN0000691 है।