Surya Tilak : 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अयोध्या में गर्भग्रह में विराजमान हो चुके है। भगवान राम के गर्भग्रह में विराजमान होने के बाद पहली रामनवमी में रामलला का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाने की बहुत ही जोर-शोर से तैयारियां हो रही है। रामनवमी पर सूर्य तिलक होने से पहले यानी की आज ट्रायल किया गया है। इस बीच ट्रायल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सूर्य की किरणें मस्तक पर पड़ते ही रामलला का मुखमंडल प्रकाशित हो गया है।वहीं 17 अप्रैल को रामजन्मोत्सव के दिन ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला का सूर्य तिलक होगी।
बता दें कि एक मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में रामंमदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास रामलला की आरती उतार रहे हैं।जिसमें सूर्य की किरणें रामलला के मुखमंडल को प्रकाशित करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि रामनवमी से पहले रविवार को भी वैज्ञानिक सूर्य तिलक का एक और ट्रायल करेंगे।”
Read more : बेटी की नहीं भरी स्कूल फीस,धोनी को देखने के लिए फैन ने खरीदे 64, 000 रुपये की टिकट
इस तरह तैयार हुआ पूरा मैकेनिज्म
आपको बता दें कि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सूर्य तिलक मैकेनिज्म को तैयार किया है। इसके डिजाइन को तैयार करने में टीम को पूरे दो साल लग गए थे। 2021 में राम मंदिर के डिजाइन पर काम शुरू हुआ था। सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सूर्य तिलक मैकेनिज्म को इस तरह से डिजाइन किया है कि हर साल राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे करीब चार मिनट तक सूर्य की किरणें भगवान राम की प्रतिमा के माथे पर पड़ेंगी। इस निर्माण कार्य में सीबीआरआई के साथ सूर्य के पथ को लेकर तकनीकी मदद बेंगलूरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (आईआईए) की भी ली गई है। बेंगलूरु की एक कंपनी ऑप्टिका ने लेंस और ब्रास ट्यूब का निर्माण किया है।
Read more : RJD के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी के वादे पर BJP का तंज..कहा,’जमीन दो और नौकरी लो,वही मॉडल चलेगा क्या?’
सूर्य तिलक के लिए हो रही विशेष तैयारी
आपको बता दे कि रामनवमी पर सूर्य तिलक के लिए विशेष तैयारी है। मंदिर के अलग-अलग फ्लोर पर विशेष लेंस, दर्पण लगाए जा रहे हैं, जिससे सूर्य की किरणों को रामलला की मूर्ति तक पहुंचा जा सके, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। हर साल रामनवमी पर ये व्यवस्था की जाएगी।रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में 20 घंटे तक दर्शन की सुविधा मिलेगी, ये व्यवस्था 15 से 17 अप्रैल तक रहेगी। अयोध्या में 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर रामनवमी का लाइव प्रसारण किया जाएगा।