RAVINDRA MISHRA
Rammandir News : महोबा की ऐतिहासिक टकसाल नगरी श्रीनगर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। जहां चरनदासी सेवा समिति द्वारा राम जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता श्रीनगर कस्बावासी कर रहे हैं। नगर के राम जानकी चरनदासी मंदिर में ग्राम प्रधान सहित सेवा समिति के लोगों ने मंदिर को खूबसूरत लाइटों और 11000 दीयों से सजा दिया है आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को यहां लाइव दिखाया जाएगा साथ ही सुंदरकांड के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
Read more : कब और कैसे कर सकेंगे आम श्रद्धालु 23 जनवरी से प्रभु Ramlala के दर्शन?जानिए,हर सवाल का जवाब यहां…
दीयों से विभिन्न धार्मिक आकृतियां बनाई गई..
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से सनातनी खासे उत्साहित हैं और धार्मिक स्थलों को सजाकर जश्न मनाया जा रहा है। इसी के तहत महोबा की टकसाल नगरी श्रीनगर में भी बने राम जानकी चरनदासी मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। 11000 दीयों से विभिन्न धार्मिक आकृतियां बनाई गई हैं और यह 11000 दिए प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाकर खुशियां मनाई जाएगी। मंदिर को दीयों से रोशन करने के लिए समिति के लोगों ने बड़ी मेहनत की है जो साफ दिखाई दें रही है।
Read more : कड़ी सुरक्षा के बीच Gyanvapi Masjid के वजूखाने की हुई सफाई
11000 दीयों से “राम राज्य में आपका स्वागत है”..
आपको बता दें कि कस्बे में संचालित चरनदासी सेवा समिति ने ग्राम प्रधान आशीष की अगवाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए राम जानकी मंदिर में जगह जगह सजावट की गई है। खूबसूरत लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। यही नहीं 11000 दीयों से “राम राज्य में आपका स्वागत है”, भारत का नक्शा, ॐ और अन्य धार्मिक आकृतियां डिजाइन बनाई गई हैं। कस्बे के आकांक्षा शुक्ला, मनु, उपासना, तनु, सुहानी, स्मृति, आकृति, मुस्कान, रिया, लालजी, बालजी,ऋषभ, पीयूष तमाम लोगों ने इस मंदिर को सजाने में अपना योगदान दिया है। मंदिर प्रांगण में जगह-जगह खूबसूरत सजावट करने के साथ-साथ रंगोली आदि भी बनाते हुए राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई।
Read more : हिंदू सेना ने बाबर रोड के बोर्ड पर लगाया ‘Ayodhya Marg’ का स्टीकर
मंदिर की खूबसूरती देख लोग कर रहें प्रशंसा..
वहां मौजूद भक्तों ने श्री राम के जयकारे लगाते हुए आगामी 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जश्न मनाने की तैयारी की है। कस्बा वासियों को भी इस शुभ दिन शामिल करने के लिए कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था के आलावा सुंदरकांड का आयोजन और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यही नहीं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन करने की रूपरेखा भी मंदिर समिति ने बनाई है।
बताया जाता है कि चरनदासी सेवा समिति के आशीष, आलोक, राजेश, अनूप सोनी, आशीष राजपूत, पंकज मिश्रा, रामू शुक्ला, जित्तू तिवारी, राजेश गुरुदेव आदि लोगों ने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। मंदिर की खूबसूरती और साज सज्जा को देख लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।