विधानसभा चुनाव : राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे है। जेसे की आपको पता ही होगा की राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान भी हो चुकी है। वहीं राजस्थान में बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी टिकट बंटवारे के बाद वाले विवाद से अछूता नहीं है, बता दें कि इस बार टिकट बंटवारे की आग एक घर के भीतर पहुंच गई है।
Read more : CRPF जवान की मौत, परिवार जनों में नवरात्र का त्यौहार बदला मातम में..
वहीं राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों की घोषित लिस्ट के बाद कई रोचक मामले देखने को मिल रहें हैं। एक टिकट पर पति-पत्नी दोनों ने दावेदारी ठोंक दी। फिर क्या था पति को टिकट मिला तो पत्नी भड़क गई। आपके जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा सीट से जुबैर खान को टिकट दिया है। मौजूदा समय में जुबैर की पत्नी शफिया इस सीट से विधायक हैं, और कांग्रेस ने इस बार शफिया की जगह जुबैर को तरजीह दी है जिसका कहीं न कहीं शफिया को दुख भी है, इसके सैथ उनका कहना है कि महिलाओं को अपना हक पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
Read more : मेरठ मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टर सस्पेंड
वजह से फीका पड़ गया..
वहीं एक पत्नी अपने पति की हर खुशी में खुश होती, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी भी पत्नी है जिन्हें इस बात का दुख है कि उनके पति को विधानसभा चुनाव में उनकी जगह टिकट मिल गया है। बता दें कि राजस्थान की इस समय जहां पूरा राजस्थान चुनावी रंग में रंगा हुआ है। वहीं शफिया नाम की एक महिला का रंग टिकट ना मिलने की वजह से फीका पड़ गया है।
Read more : रावण पुतले का दहन, असत्य पर सत्य की जीत
इस बयान से टिकट न मिल पाने का दर्द..
विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान भी हो चुकी है। वहीं इस मामले पर शफिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने एक बेहतर शख्स को टिकट दिया है। हालांकि बातों ही बातों में शफिया अपना दर्द भी बयां कर गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपना हक पाने के लिए काफी मेहनत काफी संघर्ष करना पड़ा है, उनके इस बयान से टिकट न मिल पाने का दर्द साफ तौर पर जाहिर हो रहा है।
Read more : बुराई पर अच्छाई की जीत के बाद पान की दुकानों पर उमड़ी भीड़
भाजपा रामगढ़ में किसको टिकट देती..
रामगढ़ सीट पर हिंदू मुस्लिम का चुनाव होता है। मेवात क्षेत्र में यह सीट आती है। भाजपा की तरफ से पहले ज्ञान देव आहूजा को लंबे समय से इस सीट से उतर गया। हमेशा ज्ञान देव आहूजा जीते, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्ञान देव आहूजा का टिकट काटकर सुखवंत सिंह को दिया गया। ऐसे में कांग्रेस ने बाजी मारी और सफिया खान बड़े अंतर से जीत गई। अब देखना होगा कि भाजपा रामगढ़ में किसको टिकट देती है।