सुल्तानपुर संवाददाता: आशुतोष श्रीवास्तव
Sultanpur: अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रही है। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की साफ सफाई से लेकर प्रकाश की व्यवस्था को लेकर लगातार काम जारी है। दरियापुर से लेकर बस स्टेशन तक बने डिवाइडर के बीच में तिरंगी लाइटें लगाई जा रही है, तो वही नगर के वार्डो में भी विकास के कार्य निरंतर चल रहे है।
read more: Asaram के समर्थकों ने हाईकोर्ट परिसर में की वकीलों की पिटाई पर हड़कंप
साफ सफाई व अतिक्रमण मुक्त का कार्य जारी
दरअसल, आपको बता दे कि भगवान कुश की नगरी सुल्तानपुर कहा जाने वाले यह जिला अयोध्या धाम से महज 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में चित्रकूट से लेकर अन्य राज्यो से राम भक्त इसी कुश की नगरी से अयोध्या धाम के लिए जायेगे । जिसको लेकर जिला प्रशासन मुख्य मार्ग जिसको राम वन गमन मार्ग बनाया गया है , उस मार्ग पर साफ सफाई व अतिक्रमण मुक्त का कार्य लगातार जारी है।, तो वही नगर पालिका परिषद भी नगर को स्वच्छ, सुंदर व सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।
कुश की इस नगरी को भव्य बनाया जा रहा..
नगर के प्रमुख मार्गो पर बने डिवाइडर के बीच में नगर पालिका द्वारा तिरंगे लाइट व स्ट्रीट लाइटों को लगवाकर प्रकाश मय किया जा रहा है, तो वही दिवालो पर स्लोगन व चित्र पेंटिग कराकर प्रभु श्री राम के पुत्र कुश की इस नगरी को भव्य बनाया जा रहा है। आज नगर के दरियापुर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लगे तिरंगे लाइट व स्ट्रीट लाइट का नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने उद्घाटन कर नगर की जनता को सुंदर दिखने वाला कुश के नगर वासियों को भेट सौंपी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या से सटे होने के नाते नगर को भव्य व दिव्य रूप दिया जा रहा है। पयागीपुर चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे दिवालों पर चित्र की पेंटिंग कराई जा रही है। लगातार विकास के कार्य निरंतर चल रहे है । नगर पालिका की टीम व सभासद लगे हुए है। पार्कों व मंदिरों पर साफ सफाई व लाइटे लगवाई जा रही है ।
read more: Spicejet की फ्लाइट में घंटों फंसा रहा यात्री,कंपनी ने पूरा किराया वापस देने का किया ऐलान