CM Yogi: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर दौरे में बहुत बड़ी घोषणा की है। जिसनें उन्होंने कहा कि राम मंदिर के पूरा होने के बाद प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए हर एक जिले से लोगों को अयोध्या में लाया जाएगा। जिससे हर जिले के भक्त गण श्री राम का दर्शन करने से चुकेंगे नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल शानिवार सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होकर राम मंदिर पर चर्चा की साथ ही कानपुर को स्वच्छ बनाने के लिए नए वाहनों को हरी झण्डी भी दिखाई।
दूसरी पार्टी को तंज कसते हुए…
सीएम योगी शनिवार को कानपुर में शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में शिरकत दी थी। जिसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर सबसे बड़ा ऐलान किया कि राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद हर जिले से लोगों को प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अनुसूचित वर्ग के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम जिसका हाथ पकड़ते है उसका कभी छोड़ते नहीं है। उन्हें सदैव सम्मान के साथ आगे बढाने का काम करते है। सीएम योगी ने दूसरे सरकार पर शिकंजा कसते हुए कहा कि हम दूसरी सरकारों के जैसा कार्य नहीं करते है जो सिर्फ अपने जाति, भाषा, वर्ग, क्षेत्र का साथ देती है। लेकिन वहीं भाजपा सरकार विकास की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव, जाति,भाषा के साथ लोगों का साथ देती है।
करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास…
जनपद कानपुर में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में ₹501 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के साथ ही कानपुर को स्वच्छ बनाने के मिशन में कानपुर के नगर निगम के अंतर्गत कूड़ा प्रबंधन को और मजबूत बनाने के लिए नए वाहनों को हरी झणडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर ODOP उद्यमियों को अनुदान धनराशि का चेक, ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थी को प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी, ‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ’ की लाभार्थियों को लाभांश धनराशि का चेक तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व स्मार्टफोन/टैबलेट भी वितरित किया गया।