Ram Mandir Pran Pratistha:पूरा देश-विदेश राममय हो चुका है हर कोई अपने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आनंदित है। वहीं आज 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया ।प्रभु श्रीराम आज अपने भक्तों पर कृपा बरसाने आज अयोध्या आ गए। रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हुआ और आज प्रभु राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए। ये बहुत ही भावुक क्षण है।
बता दें कि 7 साल तक टेंट में सर्दी, गर्मी व बरसात झेलने वाले रामलला अपने भव्य नवनिर्मित महल में पहुंच गए है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को अपने हाथों से उठाकर सीने से लगाया और पुजारियों को साैंप दिया। इसके बाद पुजारियों ने भव्य महल में रामलला को ले जाकर विधिविधान पूर्वक शयन कराया।राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-अर्चन कर रहे हैं,उनके ठीक बगल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बैठे नज़र आए।
Read more : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे ये क्रिकेटर्स…
उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा का आंखों से आंसू छलके..
वहीं इस कड़ी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा – ” प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के सामने दोनों मिलीं तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए, उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।”इस दौरान उमा भारती ने राम मंदिर पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की को देख रही है’।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM Modi को लिखे पत्र में क्या कहा?
सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे..
वहीं इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे हैं, इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं, वहीं पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है, वहीं केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है, हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी।