Rakul Preet Singh Brother Aman Arrested: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई, अमन प्रीत सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हैदराबाद पुलिस ने अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने इस जानकारी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया. पुलिस के अनुसार, अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी राजेंद्र नगर SOT पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई थी. इस ऑपरेशन में अमन के अलावा अन्य कई लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है.
Read More: Maharashtra News: ‘Uddhav Thackeray के साथ हुआ विश्वासघात स्वामी’ अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
कोर्ट में पेश करने की तैयारी
बताते चले कि पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद अब अमन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद अमन का ड्रग्स सेवन का टेस्ट किया गया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. अमन (Aman Preet Singh) ने कोकीन का सेवन किया था और उनके टेस्ट में कोकीन के सेवन की पुष्टि हुई है. अमन के अलावा, पुलिस ने ड्रग्स केस में अन्य 12 लोगों के बारे में भी जानकारी दी, जो टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
Read More: ‘UP में बुलडोजर कार्रवाई से जनता में नाराजगी’,योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान….
अमन के संबंधों की और जांच की जा रही
इसी कड़ी में आगे पुलिस ने आगे बताया कि अमन के संबंधों की और जांच की जा रही है. पुलिस को यह जांचने की आवश्यकता है कि अमन (Aman Preet Singh) का संबंध आरोपियों के साथ कब और कैसे शुरू हुआ. इन आरोपियों में कुछ भारतीय और नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं, जिनमें से कुछ बार-बार अपराध करने वाले हैं. पुलिस का मानना है कि अमन का कोकीन का सेवन लगभग डेढ़ साल से चल रहा हो सकता है.
Read More: Sri Lanka दौरे के लिए तैयार Team India, 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 और वनडे सीरीज
इस मामले में रकुल प्रीत का कोई लेना-देना नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस से रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ड्रग्स केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किए जाने के बारे में भी सवाल किया गया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि रकुल प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उनका नाम बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने कहा कि वे रकुल की जांच नहीं कर रहे हैं और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है.
Read More: Italy में Divyanka Tripathi और विवेक के साथ हुई लूटपाट,भारतीय एंबेसी की मदद से जल्द लौटेंगे वतन