Kangana Ranaut Slap Controversy:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में बीजेपी सांसद बनीं इन दिनों सुर्खियों में खुब छाई हुई हैं। वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थप्पड़बाजी की गूंज देश भर में सुनवाई दी है। अब मामले में लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कंगना के साथ हुई बदसूलकी का मामला मनोरंजन जगत से लगाकर राजनीतिक गलियारों तक तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच किसान भी महिला जवान के पक्ष में बैठक कर रहे हैं।
महिला जवान को कई किसान संगठनों का साथ मिल रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी महिला जवान का समर्थन किया है। वहीं, जींद के उचाना में किसानों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंद्र कौर को सम्मानित करने की घोषणा की है।
Read more : हर साल मनाया जाता है ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ जानें इस दिन का इतिहास और उद्देश्य
” महिला जवान को धरने पर बुलाकर किया जाएगा सम्मानित”
शुक्रवार को उचाना उपमंडल कार्यालय में चल रहे धरने पर किसानों ने बैठक की है। इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंद्र कौर की रिहाई के बाद उसे उचाना धरने पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक धरना संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में ये बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि जो कुलविंद्र कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ा है उसकी गूंज पूरी दुनिया के अंदर गई है। इस थप्पड़ की चर्चा पूरे देश, दुनिया में हुई। कंगना रनौत अब भी जो बयान दे रही कि उग्रवाद, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए ये लोग कार्यवाई कर रहे हैं। जबकि देश के अंदर पूरी शांति है।
Read more : फिन्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर बैन, बॉम्बे हाई कोर्ट से जारी नोटिस..
“किसी के माता-पिता को कुछ गलत कहना सही नहीं”
राकेश टिकैत ने कहा कि आज भी कंगना की जुबान पर कंट्रोल नहीं है। कुलविंद्र कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना, किसी के माता-पिता को कुछ गलत कहना सही नहीं है।
इसलिए वे कुलविंद्र कौर के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राजनेताओं ने अपनी जुबान पर अगर कंट्रोल नहीं किया तो देश में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। एक क्रांति का आगाज हो चुका है। राजनेताओं को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए।
Read more : NDA संसदीय दल बैठक में मंच पर नहीं मिली जयंत चौधरी को जगह,सपा ने की टिप्पणी
“कुलविंद्र कौर की नौकरी उन्हें वापस दी जाए”
बताते चले कि इस दौरान किसान नेता ने आगे कहा कि जेल से बाहर आने पर कुलविंद्र कौर के खिलाफ कोई कार्रवाई सहन नहीं होगी। किसान नेत्री सिक्किम खफा खेड़ी ने कहा कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि जो धरने पर किसान, मजदूरों की महिलाएं बैठी हैं, वो 100-100 रुपये लेकर आई है।
ऐसे बयान देकर हिंदुस्तान की मां-बहन का अपमान करने का काम किया था। सरकार से मांग करते हैं कि बकायदा जो कुलविंद्र कौर की नौकरी थी उसको वापस दी जाए। बता दें कि इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। किसानों को लेकर जो बयान दिए गए वो सांसद बनने के लिए दिए गए थे। ताकि कंगना पीएम मोदी की नजर में आए और उसे कोई पद दिया जाए।
Read more : क्या आप भी तरबूज में नमक मिलाकर खाते हैं?तो जानिए इसके कई तरह के फायदे…
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बाद 3 बजे की यह घटना है। कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेक इन कर रही थी। जांच के दौरान कंगना और महिला सुरक्षाकर्मी में बहस हुई और फिर सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो महिला कर्मी को सस्पेंड किया गया है।कंगना रनौत दिल्ली में भाजपा की मीटिंग में शामिल होने जा रही थी।