Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल से होने वाले है, ऐसे में सभी राजनैतिक दल पहले चरण में अपना जोर लगाने के बाद अब दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है. देश में पश्चिम बंगाल अपने अपराध के लिए जाना जा रहा है और सांप्रदायिकता के लिए इसके चर्चे हो रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई सवाल भी पूछे.
Read more : स्वाद में लाजवाब है लौकी का रायता,5 मिनट में करें तैयार..
“किसने मां का दूध पिया है”
चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘यहां एक महिला मुख्यमंत्री के रहते संदेशखाली जैसी घटनाएं होती हैं. यहां ईडी सीबीआई अधिकारी जांच के लिए आते हैं तो उनके ऊपर गुंडे हमले करते हैं. संदेशखाली की घटना से पूरी मानवता शर्मसार हुई है. इसके बाद बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, ‘एक बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा फहरा दीजिए, फिर हम देखते हैं कि किसने मां का दूध पिया है जो संदेशखाली जैसी घटना को दोहराने की जुर्रत करता है.’
Read more : सड़क हादसे में हुई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत,बहन भी गंभीर रूप से घायल…
“बंगाल में जहां सुनिए वहीं घोटाला होता है”
मुर्शिदाबाद की चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां सुनिए वहीं घोटाला होता है. ममता दीदी आपके नाम में ही ममता है तो आपको जनता का दुख-दर्द क्यों नहीं दिखाई देता है? वरिष्ठ बीजेपी नेता सिंह ने कहा कि यहां गुंडे ,बदमाशों के हौसलें बुलंद है. शरीफ लोग डरे हुए हैं. यह विद्वानों की धरती है, लेकिन अब पश्चिम बंगाल अराजकता और अपराध के लिए जाना जाता है. यहां संदेशखाली जैसी घटनाएं होती है, वो भी तब, जब एक महिला सीएम है.