Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज कांग्रेस उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज बस्तर में एक जनसभा संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक हुकूमत में रही है लंबे समय तक इन लोगों ने भारत को लूटा है लंबे समय तक सरकार चलाई है.रक्षा मंत्री ने कहा,जब-जब कांग्रेस की सरकार यहां आई है,तब भ्रष्टाचार तेजी के साथ बढ़ता है.उन्होंने कहा,जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है तब-तब घोटालों की बाढ़ आ जाती है।
Read More: ‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन’ विपक्षी दलों के Manifesto पर अनुराग ठाकुर का तंज
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया
राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया और कहा कि,कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा और वो डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी.रक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए आभार जताया और कहा कि,आप सब लोगों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की झोली को भर दिया इसलिए आप सबका धन्यवाद करने आया हूं।
रक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ से बताया अपना अटूट रिश्ता
रक्षा मंत्री ने कहा,छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम की तपोभूमि है और मेरा छत्तीसगढ़ से अटूट रिश्ता है.छत्तीसगढ़ राज्य जब बना था तो विधानसभा चुनाव हुए थे उस वक्त मैं पार्टी की तरफ से केंद्र की तरफ से प्रभारी बनकर आया था तब लोग कहते थे भाजपा की सरकार नहीं बनेगी लेकिन उसके बाद हालात बदलते चले गए।रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया और कहा,जनता ने धीरे-धीरे ये समझना शुरु कर दिया कि,छत्तीसगढ़ का भाग्य कोई बदल सकता है तो वो केवल भाजपा है और भारत को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी छत्तीसगढ़ का बहुत बड़ा योगदान रहा।
“कांग्रेस की सरकार आती है तब घोटालों की बाढ़ आ जाती”
राजनाथ सिंह ने कहा,जब-जग कांग्रेस की सरकार आती है तब-तब घोटालों की बाढ़ आ जाती है.आपने यहां कांग्रेस की सरकार तो बना दी थी लेकिन इतने घोटाले गोठान घोटाला,गोबर घोटाला और पशुधन के चारों के साथ भी घोटाला कर दिया.रक्षा मंत्री ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर अपना निशाना साधते हुए कहा,पहले कांग्रेस सरकार दुनिया के दूसरे देशों के पास अपनी शिकायतें लेकर जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को ऐसा बना दिया है कि आज जब दुनिया में दो देशों के बीच संघर्ष होता है तो वो भारत के पास अपने समाधान के लिए आते हैं ये नए भारत की पहचान और ताकत है।