Rajat Sharma News: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा (Rajat Sharma) को मानहानि के एक अहम मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कांग्रेस की नेता रागिनी नायक द्वारा अपशब्द बोलने का झूठा आरोप लगाए जाने के बाद रजत शर्मा ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त आदेश देते हुए कांग्रेस नेताओं के आरोप को झूठा करार दिया है।
Read More: केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा ‘मदर ऑफ इंडिया’
सप्ताह भर में हटाए जाएं झूठे वीडियो
वकील मनिंदर सिंह के तर्कों को सही मानते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि एक हफ्ते के अंदर सोशल मीडिया से कांग्रेस के ऐसे सभी झूठे वीडियो हटाए जाएं। कोर्ट ने पाया कि कांग्रेस नेताओं की तरफ से किए गए ट्वीट्स से रजत शर्मा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं को समन जारी कर दिया गया है और अब इस विषय पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। रागिनी नायक द्वारा अपशब्द बोलने का झूठा आरोप लगाए जाने के बाद रजत शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कांग्रेस नेताओं रागिनी नायक, जयराम रमेश और पवन खेड़ा के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया था। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस को प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो और पवन खेड़ा एवं जयराम रमेश के ट्वीट्स हटाने का आदेश जारी किया है।
Read more: बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ी, Swati Maliwal के साथ बदसलूकी का लगा था आरोप
गूगल इंडिया को भी निर्देश
अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि जो वीडियो सार्वजनिक डोमेन में हैं, उन्हें गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Google India Private Limited) द्वारा प्राइवेट किया जाए और न्यायिक आदेश के बिना उन्हें पब्लिक डोमेन में न डाला जाए। कोर्ट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने झूठी और मनगढ़ंत तरीके से सनसनी फैलाई है और उनके झूठे आरोप वाले सभी वीडियो एक हफ्ते के अंदर हटा दिए जाएं।
Read More: Lucknow स्टेट गेस्ट हाउस में संदिग्धावस्था में मिला योग टीचर का शव, मचा हड़कंप
रजत शर्मा की प्रतिक्रिया
कोर्ट के आदेश के बाद रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पलेटफार्म X पर लिखा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’। आपको बता दें कि रागिनी नायक ने लाइव शो के 6 दिन बाद ट्वीट करके रजत शर्मा पर गाली देने का झूठा आरोप लगाया था और कांग्रेस नेताओं ने इस घिनौने आरोप को एक मुद्दा बनाकर जनता के सामने पेश किया था। हालांकि, कोर्ट ने कांग्रेस को सख्त आदेश देते हुए ऐसे सभी झूठे वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है।
रजत शर्मा एक प्रमुख भारतीय पत्रकार, टीवी होस्ट और न्यूज़ एंकर हैं। वे “इंडिया टीवी” के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं। उनकी प्रसिद्धि का एक बड़ा कारण उनका लोकप्रिय टॉक शो “आप की अदालत” है, जिसमें वे विभिन्न राजनेताओं, सिलेब्रिटीज और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का साक्षात्कार लेते हैं। रजत शर्मा ने पत्रकारिता में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और उन्हें उनकी निष्पक्षता और स्पष्टवादी शैली के लिए जाना जाता है।