Rajasthan Premier League 2023: राजस्थान मे अशोक गहलोत की सरकार ने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर ला रही है। ऐसे में प्रदेश के युवा क्रिकेट खिलाड़ी अपने भविष्य को संवार सकते है। राजस्थान में एक बार फिर क्रिकेट की खुमारी चढ़ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर राजस्थान में पहली आरपीएल (RPL) शुरु होने जा रहे है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरपीएल (RPL) के उद्घाटन का पहला मैच जोधपुर में खेला जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
27 अगस्त से शुरु होंगे (RPL) मैच
राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) 2023 के मुकाबलों में बड़ा बदलाव हुआ है। राजस्थान में 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे है। इस आयोजन में अब 34 मैचों के बजाय सिर्फ 19 मुकाबले ही खेले जाएंगे। फ्रेंचाइजी मॉडल में आ रही देरी के कारण आरपीएल ने आयोजन को स्पॉन्सरशिप मॉडल पर आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इस कारण से से अब प्रत्येक टीम लीग मुकाबलों में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों के साथ सिर्फ एक-एक मैच खेल सकेंगी।
RPL लीग शुरु होने से पहले घिरी विवादों में
राजस्थान में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) टी-20 के मकाबलों में अब एक नया बदलाव हुआ है। राजस्थान में आरपीएल (RPL) क्रिकेट मैंच की तैयारियों के दौरान अचानक से हुए इतने बड़े बदलावों को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। आरपीएल (RPL) में पहले टेंडर विवाद और इसके बाद लाइव ब्रॉडकास्टर नहीं मिलने की वजह से आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही नीलामी में ऊंची बोली लगाने के बाद टीम की फ्रेंचाइजी नहीं मिलने से मामला कोर्ट में है। इस पर आरसीए को 24 अगस्त को कोर्ट में जवाब पेश करना है।
READ MORE: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग लगी
लीग मुकाबलों में सभी टीमें सिर्फ एक मैच ही खेल पाएंगी
राजस्थान में आरपीएल की शुरुआत होने से पहले ही सवालों में घिर गई है। मैंच में तारीख को लेकर बदलाव किया गया है। आरपीएल (RPL) के पुराने शेड्यूल के मुताबिक प्रत्येक क्रिकेट टीम के 2-2 मैच निर्धारित किए गए थे। बदलाव के बाद मुकाबलों में कटौती होने के साथ अब लीग मैच में हर टीम अपनी प्रतिद्वंदी के साथ केवल एक-एक मैच खेलेगी।
इसके अलावा दिन में पहले की तरह दो मैच खेले जाएंगे। केवल उद्घाटन मैच और समापन के दिन एक-एक मैच होंगे। आरपीएल (RPL) का उद्घाटन जोधपुर स्टेडियम में और समापन जयपुर के स्टेड़ियम होगा। आरपीएल (RPL) का पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक, दूसरा मैच शाम 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता को लेकर आरसीए ने 21 कमेटियों का भी गठन किया है। इसमें बांसवाड़ा जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष देव जोशी को टिकट इंचार्ज कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
READ MORE: निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की हुई मौत…
RPL की 6 टीमों के कंपनियों के पास नही फ्रेंचाइजी
RPL के खिलाड़ियों को कंपनियों ने इससे पहले बोली लगाकर खरीदा था। आरपीएल की 6 टीमों को खरीदने वाली कंपनियों के पास अब फ्रेंचाइजी नहीं रहेगी। अब केवल उनके पास स्पॉन्सर रहेगी। मतलब कि अब इन कंपनियों के पास टीम पर मालिकाना हक नहीं रहेगा। इसके लिए हर कंपनी द्वारा RCA को 1.50 से लेकर 2 करोड़ रुपए भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही आरपीएल खिलाड़ियों को भुगतान RCA करेगा।
आरपीएल के फॉर्मेट में बदलाव होने से नीलामी के खिलाड़ियों की भुगतान राशि में कटौती भी होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को कितने रुपए फीस के तौर पर मिलेंगे। इसको लेकर अंतिम फैसला फिलहाल नहीं हो पाया है। हालांकि RPL की विजेता टीम को 1 करोड़ रुपए और उपविजेता रहने वाली टीम को 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाना प्रस्तावित है।