जोधपुर : राजस्थान वासियों को बहुत जल्द दूसरी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही हैं। आगामी सात जुलाई को पीएम मोदी जोधपुर से साबरमती के बीच शुरू होने जा रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले है। इससे पहले ट्रायल रन पांच जुलाई से शुरू होने जा रहा है , इस दौरान ट्रेन की स्पीड और दूसरी तकनीक चीजों की जाँच की जाएगी। इसके बाद ही इस ट्रेन को सात जुलाई से आमजन के लिए शुरू किया जाएगा।
READ MORE : 12वीं के बाद कैसे जॉइन करें एयरफोर्स
आपको बता दें कि, राजस्थान के लोगों को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात अप्रैल के महीने में मिली थी। पहली वन्दे भारत ट्रेन का संचालन पहले जयपुर से किया जाना था पर किन्ही कारणों की वजह से इसमें बदलाव करते हुए इसका संचालन अजमेर कर दिया गया था। वर्तमान में यह ट्रेन अजमेर से रवाना होकर वाया जयपुर, अलवर और गुरुग्राम होते ही दिल्ली जाती है।
दूसरी वंदे भारत ट्रेन की अभी किराया सूची नहीं हुई तैयार
सात तारीख से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन जनता को सेवा प्रदान करने के लिए तैयार है। ऐसे में ट्रेन के रुट के साथ शेड्यूल को भी तैयार कर लिया गया है। लेकिन अभी तक इस ट्रेन की किराए की सूची नहीं जारी की गई है। रेलवे द्वारा जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार, यह ट्रेन जोधपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और छः घण्टे का सफर तय करने के बाद ये ट्रेन दोपहर के 12 बजे साबरमती पहुंचेगी। शाम को पांच बजे ये ट्रेन साबरमती से रवाना होकर रात 11 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
READ MORE : Android से iPhone में स्विच करना हुआ बहुत आसान, अब एक क्लिस से सबकुछ होगा ट्रांसफर…
इस वजह से मंगलवार को नहीं होगा ट्रेन संचालन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, ”सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ट्रेन का संचालन होगा। मंगलवार को ट्रेन के मेंटेनेंस कार्य के चलते संचालन नहीं होगा। रेलवे की तरफ से अभी तक किराया निर्धारित नहीं किया गया है। जल्द ही किराया भी जारी किया जाएगा। ट्रेन का पाली, फालना, आबूरोड़, पालनपुर और मेहसाणा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। जोधपुर से अहमदाबाद के सफर में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन आने वाले समय में 6 घंटे 10 मिनट में यह सफर पूरा होगा।”