राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसा क्या राज है लाल डायरी में जिसे मुख्यमंत्री छिपा रहे हैं। वही प्रदेश भर में चर्चा है कि, लाल डायरी में राज्य सरकार के काले कारनामे लिखे हुए हैं।
Rajasthan: राजस्थान में लाल डायरी का मु्द्दा गहराता जा रहा है। अशोक गहलोत सरकार पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयानों से घिर गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा क्या राज है लाल डायरी में जिसे मुख्यमंत्री छिपा रहे हैं। वही सदन में सोमवार को कई बार हंगामा देखने को मिला जिसकी शुरुआत शून्यकाल के दौरान राजेंद्र गुढ़ा द्वारा एक कथित ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाने से हुई। जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि उनके पास सीएम अशोक गहलोत नीत सरकार की वित्तीय अनियमितताओं का विवरण है। कांग्रेस विधायक गुढ़ा के साथ-साथ भाजपा के मदन दिलावर को भी अध्यक्ष सीपी जोशी ने मणिपुर में जातीय हिंसा पर एक प्रस्ताव पारित करने के दौरान हंगामा करने के कारण विधानसभा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
क्या है लाल डायरी का ‘राज’
प्रदेश की गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बाद तत्काल प्रभाव से गढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री गुढ़ा ने दावा किया कि यह लाल डायरी उन्हें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान मिली थी। गुढ़ा का आरोप है, कि सीएम अशोक गहलोत ने रेड के दौरान डायरी सुरक्षित करने के लिए उन्हें राठौड़ के घर जाने के लिए कहा था। गुढ़ा ने दावा किया कि कथित तौर पर राठौड़ की ओर से लिखी गई डायरी में विधायकों को दिए गए पैसे का विवरण है और अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके बेटे वैभव गहलोत का भी उल्लेख है।
Read more: कारगिल दिवस पर सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि….
ED के छापे के दौरान छुपाई गई डायरी…
गुढ़ा ने दावा किया कि यह लाल डायरी उन्हें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान मिली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छापे के दौरान डायरी सुरक्षित करने के लिए उन्हें राठौड़ के घर जाने के लिए कहा था। गुढ़ा ने दावा किया कि कथित तौर पर राठौड़ द्वारा लिखी गई डायरी में विधायकों को दिए गए पैसे का विवरण है, और अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके बेटे वैभव गहलोत का भी उल्लेख है। शून्यकाल के दौरान जब पूर्व मंत्री विधानसभा पहुंचे तो भाजपा विधायक उस डायरी का मुद्दा उठा चुके थे, जिसका जिक्र गुढ़ा ने एक दिन पहले किया था।
गुढ़ा बोले- कांग्रेस नेताओं की फिल्में बन रही है…
गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर फिल्मे बन रही है। मेरे पास वह डायरी थी। मेरी डायरी छिन ली गई। मेरे ऊपर इन सारे 25-30 लोगों ने हमला कर दिया। मुझे घूंसा मारा, लात मारी और नीचे पटक दिया। मुझे मार्शल के जरिए नहीं, कांग्रेस के मंत्रियों ने खींचकर सदन से बाहर निकाला है। मार्शत तो आए ही नहीं थे। में तो सिर्फ यही बात कहना चाह रहा था हमने अशोक गहलोत को चेहरा देखकर समर्थन दिया। हम इनके अनुरोध पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गहलोत साहब ने डायरी का आधा पार्ट विधानसभा में मेरे साथ गुडागर्दी करके छिन लिया। आधा पार्टी डायरी का मेरे पास है। इस पार्ट में मैं आपके सारे काले कारनामों को चिट्टा है। किस-किस विधायक को क्या-क्या दिया। निर्दलीय विधायकों का क्या दिया। किन किन को प्रलोभन दिया। चुनाव में क्या काले कारनामे किए। इन सब का खुलास में आगे भी करूंगा।