IPL 2024 RR vs LSG : भारत के सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल 2024 का रोमांच मैच 22 मार्च से शुरू हो चुका है। वहीं आईपीएल का चौथा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया, दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। वहीं राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन की पारी और गेंदबाजों के दम पर जीत हासिल की उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए, जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी राजस्थान की टीम जीत के साथ सीधे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
Read more : Kaushambi पुलिस ने 407 लीटर शराब के साथ 15 लोगों को किया गिरफ्तार..
राजस्थान ने लखनऊ को हराया
वहीं आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया गया है।वहीं राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। केएला राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक बेकार गए। राहुल 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी छह गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन टीम छह रन ही बना सकी। तब क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या थे। गेंदबाजी के लिए आवेश खान आए, जो पिछले सीजन लखनऊ के लिए ही खेले थे। हालांकि, उन्होंने अपने पुराने टीम को छह रन ही बनाने दिया।
Read more : सेमरा लोधी गांव में हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड
Read more : मोबाइल चार्जिंग दौरान दर्दनाक हादसा ,4 बच्चों की हुई मौत,पूरा परिवार हुआ बर्बाद
राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड
Read more : लोकसभा चुनाव के लिए सपा की आई एक और लिस्ट,जानें अब किसे मिला कहां से टिकट..
दोनों टीमों का स्क्वाड..
Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल..
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर
Lucknow Super Giants:लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर..इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा