DC vs RR IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. बीते दिन राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. राजस्थान ने 12 रनों से इस मुकाबले में जीत दर्ज की है. राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए.जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 173 रन बनाए.
read more: Mafia Mukhtar Ansari की इलाज के दौरान मौत,आज 9 बजे होगा पोस्टमार्टम
किस तरह मिली जीत?
बता दे कि राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है.इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट हराया था. राजस्थान ने दिल्ली की पारी का 20वां ओवर आवेश खान को सौंपा. वहीं दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स स्ट्राइक पर थे. उन्होंने आवेश के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. अब स्ट्राइक अक्षर पटेल के पास थी. ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद पर अक्षर ने सिंगल लिया. अब दिल्ली को आखिरी 3 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद पर स्टब्स ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद डॉट रही और छठी पर फिर सिंगल लिया गया. इस तरह आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार कर लिया है. चार अंक और 0.800 के नेट रनरेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आठवें पायदान पर है. दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में कोई जीत नहीं मिली है. आपको बता दे कि आवेश खान राजस्थान की जीत में सबसे अहम साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन दिए और 1 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. नांद्रे बर्जर ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
read more: 90 के दशक से शुरू हुआ था Mukhtar का रसूख,फिर कैसे साल 2017 तक हो गया ध्वस्त?