Rajasthan Pre DElEd 2023 Exam: राजस्थान शिक्षा विभाग की तरफ से प्री डी.एल.एड 2023 परीक्षा का नोटिफेकिशेन जारी कर दिया। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म को आधिकारिक बेवसाइट panjiakpredeled.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दे आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक है।
राजस्थान प्री डी.एल.एड. उम्मीदवार करें आवेदनः
आज राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्री डी.एल.एड. 2023 परीक्षा का शोयडूल जारी कर दिया। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष तक निर्धारित रखी गई है। इससे अधिक आयु के लोग इस फार्म में आवेदन नही कर पायेगें। इसके अलावा विधवाओं, तलाकशुदा, और परित्यक्त महिलाओं के लिए कोई आयु की सीमा नही है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क एक पेपर में 450 रुपये और दोनों पेपर में बैठने के लिए 500 रुपये का है।
Read more: आकाशीय बिजली गिरने से 22 मवेशियों समेत एक की मौत, 7 लोग झुलसे
आनलाइन मोड़ से शुल्क का होगा भुगतानः
उम्मीदवारों को आधिकारिक बेवसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार पेपर के फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड डेबिड़ कार्ड नेट बैंकिंग या अन्य किसी आनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते है।
शैक्षिक योग्यताः
राजस्थान शिक्षा विभाग ने आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीवारों को 12वीं में 50 प्रतिशत अंको से साथ पास होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ओबीसी और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं के अंको में पांच प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।