राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी मैदान में मोहरे सामने आने लगे हैं। बता दे कि तीसरे दिन बुधवार को राज्य में 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए। वही एक तरफ बड़ी संख्या में नामांकन हो रहा है. तो वहीं कई सीटों पर प्रत्याशी तक घोषित नहीं हुए हैं। वही तीन दिन में अब तक कुल प्रदेश में 90 प्रत्याशियों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं।
अब तक प्रदेश में 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं। इधर कल से नामांकन की स्पीड और बढ़ने की बात कही जा रही है। आज जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दीया कुमारी अपना नामांकन दाखिल किया।
51 उम्मीदवारों 60 नामांकन पत्र…
बुधवार को 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. जिसमें श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
Read more: बड़े परदे पर दिखेगें पंजाबी सिंगर मूसेवाला…
10 विधानसभा में अब तक नहीं भरा गया एक भी नामांकन…
नामांकन के तीन दिन हो गए और जयपुर जिले 19 में से 10 विधानसभा ऐसी है, जहां अब तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। अब नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को चार दिन का समय और मिलेगा। 2, 3, 4 और 6 नवंबर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। लेकिन अभी तक किशनपोल, हवामहल, विराटनगर, शाहपुरा, चौंमू, दूदू, जमवारामगढ़, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर और चाकसू से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं भरा है।
तिजारा से बालकनाथ और थानागाजी से भड़ाना ने भरा पर्चा…
तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद बालकनाथ ने नामांकन भरा। किशनगढ़बास से रेखा चौधरी ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया। थानागाजी से भाजपा प्रत्याशी हेमसिंह भड़ाना ने पर्चा भरा। इसी विधानसभा क्षेत्र से अलकेश मीना ने निर्दलीय ताल ठोकी। विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर से शेरसिंह ने निर्दलीय पर्चा भरा। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से लालाराम मीना निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे। इसी विधानसभा क्षेत्र से रामौतार मीना ने निर्दलीय के रूप में नामांकन करवाया।